IBPS SO Pay Scale: जानिए क्या है IBPS SO की इन हैंड सैलरी और पे स्केल

1 minute read
IBPS SO Pay Scale

हर साल लाखों उम्मीद्वार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए विभिन्न बैंको में आवेदन करते हैं। इसी कड़ी में इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने बीते दिन एक साथ IBPS PO 2023 और IBPS SO 2023 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। जिसके बाद उम्मीद्वार भी अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीदवारों का इन पदों के प्रति आकर्षण का एक प्राथमिक कारण उन्हें दिया जाने वाला वेतन भी है ।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि IBPS SO Pay Scale क्या है? इसके साथ ही आपको इस लेख के माध्यम से कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी और करियर ग्रोथ के बारे में जानने को मिलेगा।

IBPS SO Pay Scale: जानिए क्या है IBPS SO का बेसिक पे

आपको बता दें कि IBPS SO का बेसिक पे लगभग 23,700/- रूपये है और IBPS SO की इन हैंड सैलरी लगभग 38000/- to 39000/- रूपये है।

IBPS SO Pay Scale: सुविधाएं एवं भत्ता

IBPS SO को बेसिक सैलरी के अलावा कई तरह के लाभ और भत्ते भी दिए जाते हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

  • हाउस रेंट अल्लॉवेन्स
  • सिटी कम्पेन्सेटरी अल्लॉवेन्स
  • स्पेशल अल्लॉवेन्स
  • कन्वेयन्स अल्लॉवेन्स
  • डिअरनेस अल्लॉवेन्स
  • लीव ट्रेवल अल्लॉवेन्स
  • मेडिकल अल्लॉवेन्स
  • एंटरटेनमेंट अल्लॉवेन्स
  • न्यूज़पेपर अल्लॉवेन्स
  • लीज अल्लॉवेन्स

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*