CTET Previous Year Question Paper : जानिए CTET के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र कैसे करें डाउनलोड?

1 minute read
janiye CTET ke pichhle varsha ke prashna patra kaise karein download

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) की परीक्षा कैंडिडेट्स के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। पहली बार इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को तरह-तरह के सवाल परेशान करते हैं, इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की बेहतर तैयारियों के लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के बारे में पता होना अनिवार्य है।

CTET 2023 का आयोजन जुलाई-अगस्त के माह में होने जा रहा है, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूल्स में प्राइमरी टीचर्स बन सकते हैं। इस एग्जाम अपडेट में आपको previous year question paper से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में जानने को मिलेगा, यह जानकारी उम्मीदवारों का उचित मार्गदर्शन करेगी।

परीक्षा का नाम सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा का आयोजनकर्तासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा में अधिकतम अंक150 अंक (प्रत्येक परीक्षा के लिए)
परीक्षा का मोड ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/

CTET के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र कैसे होंगे मददगार?

CTET Previous Year Question आपका मार्गदर्शन करने का काम करेंगे, इसकी सहायता से आप CTET परीक्षा में बैठने के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखकर आपको परीक्षा में आने वाले सवालों के बारे में एक आईडिया मिल जाएगा। आपको किन प्रश्नों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, आप इस बारे में भी जान पाएंगे। पिछले वर्ष के पेपर आपको स्ट्रेटेजी बनाने में भी मदद करेंगे।

CTET के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के स्टेप्स

CTET के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं, जो बेहतर रणनीति बनाने में आपकी सहायता करेंगे-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर क्लिक करें।
  • होमपेज के खुलते ही नीचे की ओर बाई तरफ आपको पिछले वर्ष के पेपर्स दिखेंगे।
CTET Previous Year Question
  • इम्पोर्टेंट लिंक्स में दिखाई दे रहे पिछले वर्ष के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिस वर्ष का पेपर आपको चाहिए।
  • फिर पेपर लिंक डेट वाइज शो होंगे, जिन पर क्लिक करके आप पेपर देख सकते हैं।
  • फिर अंत में डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और पेपर्स को प्राप्त करें।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*