RBSE Rechecking 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं बोर्ड परिणाम आने के बाद कम स्कोर आने छात्र रीचेकिंगके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर इस परीक्षा में किसी छात्र के नंबर कम आते हैं तो वो छात्र री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निर्धारित फीस जमा करनी होगी। रि-चेकिंग के लिए बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी।
बोर्ड का नाम | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान |
कक्षा | 10वीं, 12वीं |
रीचेकिंग के लिए आवेदन शुल्क | ₹300 पर सब्जेक्ट (संभावित) |
रीचेकिंग के लिए डिले करने पर आवेदन शुल्क | ₹600 पर सब्जेक्ट (संभावित) |
आधिकारिक वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के बाद रीचेकिंग क्या है? (RBSE Rechecking 2025)
राजस्थान बोर्ड के परिणाम के बाद रीचेकिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं, यदि उन्हें लगता है कि अंकन में कोई त्रुटि हुई है। इस प्रक्रिया में यह सत्यापित करना शामिल है कि क्या सभी उत्तरों की जाँच की गई थी, अंकों को सही ढंग से जोड़ा गया था, और कोई भी उत्तर बिना जाँचे नहीं छोड़ा गया था। हालाँकि, रीचेकिंग में उत्तरों का पुनर्मूल्यांकन शामिल नहीं है। छात्रों को एक मामूली शुल्क का भुगतान करके दी गई समय सीमा के भीतर आधिकारिक राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से रीचेकिंग के लिए आवेदन करना होगा। यदि कोई विसंगति पाई जाती है, तो बोर्ड उसके अनुसार अंकों को अपडेट करता है। यह विकल्प मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में मदद करता है।
रीचेकिंग के लिए आवेदन करने के स्टेप्स क्या हैं? (RBSE Rechecking 2025)
रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कैंडिडेट अपनी कॉपियों को RBSE Rechecking के लिए इन स्टेप से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलते ही न्यूज़ अपडेट्स वाली टेबल पर देखें।
- अब आपको न्यूज़फीड में 12वीं क्लास के लिए रीचेकिंग फॉर्म का लिंक दिखेगा (जारी होने के बाद) इस लिंक पर क्लिक करें।
- रीचेकिंग फॉर्म खुलते ही उसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर दें।
- अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
- भुगतान शुल्क जमा करने के अपने फॉर्म को सबमिट कर दें और अपने पास प्रूफ के लिए एक प्रिंट आउट अवश्य रखें।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आपको RBSE Rechecking 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।
-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 10वीं रिचेकिंग रिजल्ट डेट बताइए कब आएगा 2024
-
रविंसु जी, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)कोर्स 12th पास करने के बाद ही किया जा सकता है।
-
2 comments
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 10वीं रिचेकिंग रिजल्ट डेट बताइए कब आएगा 2024
रविंसु जी, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)कोर्स 12th पास करने के बाद ही किया जा सकता है।