Jaati Shabd Roop Sanskrit Mein : इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञा – जाति के शब्द रूप संस्कृत में

1 minute read
Jaati Shabd Roop

क्या आपके संस्कृत के अध्यापक ने कभी आपको Jaati Shabd Roop लिखने या कक्षा में सुनाने के लिए कहा है? Jaati Shabd Roop छोटी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पूछा जाता है क्योंकि यह संस्कृत की नींव है। आपको बता दें कि इससे जुड़े हुए प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। Shabd Roop के जरिए हम किसी भी शब्द का प्रयोग सही ढंग से कर सकते हैं और उसका अर्थ भी सही से समझ सकते हैं। इस ब्लॉग में Jaati Shabd Roop Sanskrit mein, शब्द रूप किसे कहते हैं?, इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञा शब्द किसे कहते हैं? के बारे में दिया गया है।

इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञा शब्द किसे कहते हैं?

इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञा वे शब्द होते हैं जिनके अंत में “इ” स्वर होता है और वे स्त्री जाति का बोध कराते हैं। आपको बता दें कि सभी इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञापदों के शब्द रूप एक ही प्रकार से बनते हैं।

शब्द रूप किसे कहते हैं?

जैसा कि हम उच्चारण से समझ सकते हैं शब्द रूप अर्थात एक शब्द के विभिन्न रूप होते हैं। शब्द रूप की परिभाषा यह है कि शब्द के विभिन्न विभक्तियों में होने वाले परिवर्तन को शब्द रूप कहते हैं। शब्द रूप व्याकरण का एक महत्वपूर्ण विषय है, इसे याद करने से हमें यह जानने में मदद मिलती है कि किसी शब्द का प्रयोग विभक्ति और वचन के अनुसार किस प्रकार किया जाता है।

जाति शब्द रूप संस्कृत में (Jaati Shabd Roop Sanskrit Mein)

जाति शब्द रूप (Jaati Shabd Roop) समझ लेने से संस्कृत में वचन के अनुसार वाक्यों में इसका प्रयोग करना आसान हो जाता है, जो इस प्रकार हैं –

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाजातिःजातीजातयः
द्वितीयाजातिम्जातीजातीः
तृतीयाजात्याजातीभ्याम्जातिभिः
चतुर्थीजात्यै, जातयेजातीभ्याम्जातिभ्यः
पंचमीजात्याः, जातेःजातीभ्याम्जातिभ्यः
षष्ठीजातया:, जातेःजात्योःजातीनाम्
सप्तमीजात्याम्, जातौजात्योःजातिषु
सम्बोधनहे जाते !हे जाती!हे जातयः !
Jaati Shabd Roop

अकारान्त पुल्लिंग के शब्द रूप से संबंधित

आकारांत स्त्रीलिंग के शब्द रूप से संबंधित

उम्मीद है आप सभी को Jaati Shabd Roop Sanskrit mein समझ आए होंगे। संस्कृत व्याकरण के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*