भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) को भारत का सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है। यहाँ से बीटेक करने का मतलब सफलता की गारंटी होता है। वर्तमान में भारत में कुल 23 IIT हैं। इन्हीं में से एक आईआईटी संस्थान IIT गोवा भी है। इस वर्ष होने वाले कैम्पस प्लेसमेंट में IIT गोवा के बीटेक के स्टूडेंट्स को 99% प्लेसमेंट मिला है। कैम्पस प्लेसमेंट में हाईएस्ट पैकेज पाने वाले स्टूडेंट को INR 60 लाख का पैकेज ऑफर हुआ है।
प्लेसमेंट विवरण
IIT गोवा के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 – 23 बैच के बीटेक के स्टूडेंट्स का 99% प्लेसमेंट हुआ है। इस बैच में कुल 136 स्टूडेंट्स थे, जिनमें से 105 ने कैम्पस प्लेसमेंट के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था। इसमें से कुल 104 स्टूडेंट्स को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए जॉब ऑफर हुई हैं। कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में 34 स्टूडेंट्स ने कैम्पस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें सबको जॉब मिल गई। इसी तरह इलेक्ट्रिकल ब्रांच में भी कैम्पस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 19 में से 19 स्टूडेंट्स को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए जॉब मिली है। केवल मैकेनिकल ब्राँच में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 28 स्टूडेंट्स में से एक को जॉब नहीं मिल पाई। मैकेनिकल ब्रांच में 28 में से 27 स्टूडेंट्स को सफलतापूर्वक कैम्पस प्लेसमेंट मिला है।
छात्रों को मिले शानदार पैकेज
IIT गोवा में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों ने बीटेक के स्टूडेंट्स को शानदार पैकेज ऑफर किए हैं। IIT गोवा में प्लेसमेंट के लिए आनी वाली कम्पनी की तरफ से स्टूडेंट को INR 60 लाख का अधिकतम पैकेज ऑफर किया गया है। वहीं अगर एवरेज पैकेज की बात की जाए तो कम्पनीज़ की तरफ से IIT गोवा के स्टूडेंट्स को INR 17.19 लाख तक के एवरेज पैकेज ऑफर किए गए हैं।
IIT गोवा में प्लेसमेंट के लिए आने वाली टॉप कम्पनीज़
IIT गोवा में बहुत सी बड़ी कंपनियां कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आती हैं :
- Microsoft
- Media.Net
- Texas Instruments
- AMD
- Eaton
- Sterlite
- Synopsys
- Finisar
- Thermax
- Ather Energy
- Reliance Jio
- Deloitte
- L&T
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।