इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) जोधपुर ने जनवरी 2024 के लिए कई विषयों में PhD प्रोग्राम्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स 20 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। IIT जोधपुर की ओर बताया गया है कि सभी PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन रिटेन एग्जाम या इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ये PhD प्रोग्राम्स रेगुलर, इंडिविजुअल फैलोशिप, वर्किंग प्रोफेशनल के लिए भी हैं। रेगुलर PhD छात्र रिसर्च असिस्टेंटशिप (RA) और टीचिंग असिस्टेंटशिप (TA) (शिक्षा मंत्रालय के मानक के अनुसार फाइनेंशियल हेल्प) के लिए पात्र होंगे। इंस्टिट्यूट अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में रिसर्च वर्क प्रजेंट करने के लिए भी फाइनेंशियल हेल्प देता है।
यह भी पढ़ें- PhD kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
IIT जोधपुर में डॉक्टरेट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अत्याधुनिक अंतर-विषयक अनुसंधान (utting-edge inter-disciplinary research) देना और आने वाले समय में एकेडमिक्स से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित करना है। IIT जोधपुर में PhD के लिए सब्जेक्ट्स की कैटेगरी में फीस निर्धारित की गई है। IIT जोधपुर में PhD की फीस सालाना INR 70,000 से 1 लाख तक निर्धारित है।
PhD के लिए योग्यता
PhD के लिए योग्यता इस प्रकार हैः
- कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं की एजुकेशन कंप्लीट करनी होगी।
- PhD करने के लिए किसी भी विषय से बैचलर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
- आपको कम से कम 50-55 प्रतिशत के साथ मास्टर डिग्री में पास होना ज़रूरी है।
- मास्टर डिग्री के बाद PhD में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR या स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने होंगे।
- एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने के बाद आप अपनी पसंद और कोर्स के अनुसार PhD के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
PhD के लिए ऑनलाइन आवेदन
IIT जोधपुर में PhD के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः
- कैंडिडेट्स सबसे पहले oa.iitj.ac.in पर जाएं।
- आप अपनी पसंद और कोर्स के अनुसार PhD कोर्स चुनें।
- अप्लाई करने के लिए मांगी गई डिटेल सबमिट करें और फीस सबमिट करें।
- एप्लिकेशन प्रोसेस होने के बाद आगामी तारीख का इंतजार करें।
IIT जोधपुर के बारे में
IIT जोधपुर भारत में राजस्थान राज्य के जोधपुर में स्थित है। 2008 में इसकी स्थापना की गई थी। आईआईटी जोधपुर NIRF रैंकिंग 2023 में 49.79 स्कोर के साथ रैंक 66वीं थी।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।