इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2023 एकेडमिक सेशन के लिए PG डिप्लोमा कोर्सेज शुरू किए हैं। IGNOU की ओर से बताया गया है कि फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और कुछ अन्य PG डिप्लोमा कोर्सेज शुरू किए हैं।
इग्नू ने मैनेजमेंट सर्विस में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा लॉन्च किया। यह प्रोग्राम जुलाई 2023 एकेडमिक सेशन से उपलब्ध है। जुलाई 2023 एकेडमिक सेशन से MSc फिजिक्स लॉन्च किया। इस प्रोग्राम के लिए फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- जानिये 12 वीं के बाद टॉप 10 डिप्लोमा कोर्स जो बदल सकते हैं आपकी ज़िन्दगी
GNOU और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने संयुक्त रूप से एक MoU लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य एग्रीकल्चर काॅस्ट मैनेजमेंट में एक ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम (ODL) डिप्लोमा डेवलप करना है। यह प्रोग्राम किसानों, युवाओं और छोटे उद्यमियों सहित अन्य लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
31 जुलाई है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
इग्नू में इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 यानी आज है। इन कोर्सेज के लिए जनरल कैटेगरी में 50 प्रतिशत अंक और अन्य कैटेगरी में 45 प्रतिशत अंक के साथ कोई भी ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बिना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
यह भी पढ़ें- IGNOU में एडमिशन कैसे लें?
IGNOU में अप्लाई कैसे करें?
यहां आपको कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो कर IGNOU में आवेदन कर सकते है-
- कैंडिडेट्स सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- अब register yourself लिंक पर क्लिक करें।
- पेज ओपन होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब नई विंडो में यूजरनेम और पासवर्ड के साथ दोबारा लॉगिन करें।
- अब एडमिशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स सेव करें और फाॅर्म फिल करें।
- फाॅर्म फिल होने के बाद फीस सबमिट करें।
- फीस सबमिट होने के बाद फाइनल प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।