IELTS Exam Date: 4, 9, 18 और 25 मई 2024 को है एग्जाम, जानें कितनी है फीस?

1 minute read
IELTS Exam Date

IELTS Exam Date जारी कर दी गई हैं। ये एग्जाम 4, 9, 18 और 25 मई को आयोजित किए जाएंगे। इन एग्जाम्स की फीस एक ही रहेगी। IELTS एग्जाम 3 1 दिन में 3 अलग-अलग स्लॉट पर आयोजित होगा। वहीं अगर कुछ कैंडिडेट्स किसी हालात में इस एग्जाम नहीं दे सकते हैं उनके लिए कैंसिलेशन का भी विकल्प है। IELTS की फुलफॉर्म इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम होती है।

यह भी पढ़ें: IELTS Exam in Hindi : जानिए क्या है IELTS एक्ज़ाम और कैसे पास करें IELTS एग्ज़ाम?

IELTS Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर मई और बाकी के महीनों की सम्पूर्ण डेट्स और फीस की जानकारी साझा कर दी गई है, जो इस प्रकार है:

महीनाIELTS Exam Date 2024टेस्ट टाइपफीस (INR)
मई 20244 मईअकादमिक17,000
9 मईअकादमिक और जनरल ट्रेनिंग17,000
18 मईअकादमिक17,000
25 मईअकादमिक और जनरल ट्रेनिंग17,000

IELTS एग्जाम के लिए टाइम स्लॉट

कंप्यूटर पर IELTS महीने के अधिकांश दिनों में उपलब्ध होता है। IELTS रजिस्ट्रेशन की हाई डिमांड के चलते, ज्यादातर IELTS टेस्टिंग सेंटर कैंडिडेट्स को उनकी सुविधा के आधार पर चुनने के लिए एक दिन में कई स्लॉट प्रदान करते हैं। ज्यादातर टेस्टिंग सेंटर 1 दिन में 3 स्लॉट में एग्जाम कराते है, जो इस प्रकार है:

  • स्लॉट 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • स्लॉट 2: दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
  • स्लॉट 3: शाम 05:00 बजे से रात 08:00 बजे तक

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (2 May) : स्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

IELTS कैंसिलेशन फीस

यदि किसी स्वास्थ्य संबंधित समस्या के चलते छात्र IELTS एग्जाम देने में असमर्थ रहता है तो उसकी IELTS रजिस्ट्रेशन की फीस वापस हो सकती है, अधिक जानकारी नीचे दी गई है-

  • यदि आप टेस्टिंग डेट से पांच सप्ताह से अधिक समय पहले अपनी IELTS एप्लिकेशन कैंसिल करते हैं, तो आपको 25% एडमिनिस्ट्रेटिव फीस घटाकर रिफंड दिया जाएगा।
  • यदि आप टेस्टिंग डेट से पांच सप्ताह से कम समय पहले IELTS परीक्षा कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
  • यदि आप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। इसे भी कैंसिलेशन माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (1 May) : स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

उम्मीद है कि IELTS Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*