एचपीबीओएसई बोर्ड डेट शीट 2024 : बोर्ड एग्जाम की डेटशीट हुई जारी, यहां चेक करें रिवाइज्ड शेड्यूल, सिलेबस एवं अन्य जानकारी

3 minute read
HPBOSE Board 2024

HPBOSE Board 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट अब HPBOSE Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिये अपने परीक्षा के टाइम टेबल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे की HPBOSE Board 10th 12th Exam 02 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस ब्लॉग में हम आपको HPBOSE Board 2024 से लेकर HPBOSE Board 10वीं 12वीं Exam Syllabus 2024 और HPBOSE Board 10th 12th Exam Tips & Tricks 2024 आदि की जानकारी देंगे। 

HPBOSE Board 10th 12th Exam Time Table 2024

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशनबोर्ड एग्जाम डेट 
एचपीबीओएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 02 मार्च से 18 मार्च 2024
एचपीबीओएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 02 मार्च से 30 मार्च 2024

Latest Updates – 

HPBOSE 10th Date Sheet 2024 यहां देखें 

स्डटूडेंट्स एचपीबीओएसई बोर्ड 10वीं की डेटशीट 2024 को नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं-

परीक्षा की तिथिविषय (नियमित उम्मीदवारों के लिए)विषय (एसओएस उम्मीदवारों के लिए)
01 मार्च 2024गणित (Mathematics)गणित (Mathematics)
04 मार्च 2024विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
06 मार्च 2024सामाजिक विज्ञान (Social Science)सामाजिक विज्ञान (Social Science)
07 मार्च 2024गृह विज्ञान (Home Science)गृह विज्ञान (Home Science)
09 मार्च 2024अंग्रेज़ी (English)अंग्रेज़ी (English)
11 मार्च 2024हिंदी (Hindi)हिंदी (Hindi)
12 मार्च 2024कला (आर्ट)कला (आर्ट)
अर्थशास्त्र (Economics)अर्थशास्त्र (Economics)
वाणिज्य (Commerce(Elements of Business*)वाणिज्य (Commerce(Elements of Business*)
Elements of Books keepingElements of Books keeping
अकाउंटेंसी/टाइपराइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी* (Accountancy/Typewriting-English or Hindi*)अकाउंटेंसी/टाइपराइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी (Accountancy/Typewriting-English or Hindi*)
ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ) (Automotive(NSQF)ऑटोमोटिव(एनएसक्यूएफ)(Automotive(NSQF)
प्राइवेट सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ) (Private Security(NSQF)प्राइवेट सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ) (Private Security(NSQF)
रिटेल (एनएसक्यूएफ)(Retail(NSQF)रिटेल (एनएसक्यूएफ)(Retail(NSQF)
सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ) (Information Technology Enabled Services (ITES)(NSQF)सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ) (Information Technology Enabled Services (ITES)(NSQF)
हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ) (Healthcare (NSQF)हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ)(Healthcare (NSQF)
कृषि (एनएसक्यूएफ) (Agriculture (NSQF)कृषि (एनएसक्यूएफ)(Agriculture (NSQF)
पर्यटन एवं आतिथ्य (एनएसक्यूएफ) (Tourism & Hospitality(NSQF)पर्यटन एवं आतिथ्य (एनएसक्यूएफ)(Tourism & Hospitality(NSQF)
टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ) (Telecom (NSQF)टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ) (Telecom (NSQF)
फिजिकल एजुकेशन (एनएसक्यूएफ) (Phy. Education (NSQF)फिजिकल एजुकेशन (एनएसक्यूएफ)(Phy. Education (NSQF)
बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा) (एनएसक्यूएफ) (BFSI (Banking, finance service & insurance) (NSQF)बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा) (एनएसक्यूएफ) (BFSI (Banking, finance service & insurance) (NSQF)
मीडिया एवं एंटरटेनमेंट (एनएसक्यूएफ) (Media & Entertainment(NSQF)मीडिया एवं एंटरटेनमेंट (एनएसक्यूएफ) (Media & Entertainment(NSQF)
प्लम्बर (एनएसक्यूएफ) (Plumber(NSQF))प्लम्बर (एनएसक्यूएफ) (Plumber(NSQF))
ब्यूटी एंड वेलनेस (एनएसक्यूएफ)(Beauty & Wellness (NSQF)ब्यूटी एंड वेलनेस (एनएसक्यूएफ) (Beauty & Wellness (NSQF)
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)(Electronics & Hardware (NSQF)इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)(Electronics & Hardware (NSQF)
परिधान, साज-सज्जा और गृह सज्जा (एनएसक्यूएफ) (Apparels, made ups & Home Furnishing (NSQF)परिधान, साज-सज्जा और गृह सज्जा (एनएसक्यूएफ) (Apparels, made ups & Home Furnishing (NSQF)
13 मार्च 2024उर्दू (Urdu)उर्दू (Urdu)
तमिल* (Tamil*)संस्कृत (Sanskrit)
तेलगु* (Telugu*)पंजाबी (Punjabi)
संस्कृत (Sanskrit)
पंजाबी (Punjabi)
14 मार्च 2024संगीत (वोकल) (Music (Vocal))
15 मार्च 2024संगीत (इंस्ट्रूमेंट) (Music (Instrumental)
16 मार्च 2024कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
18 मार्च 2024फाइनेंस लिटरेसी *(एनएसई) (Financial Literacy*(NSE)फाइनेंस लिटरेसी (एनएसई) (Financial Literacy*(NSE)

HPBOSE 12th Date Sheet 2024 यहां देखें 

स्डटूडेंट्स एचपीबीओएसई बोर्ड 12वीं की डेटशीट 2024 को नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं-

परीक्षा की तिथिविषय (नियमित उम्मीदवारों के लिए)विषय (एसओएस उम्मीदवारों के लिए)
01 मार्च 2024बिजनेस स्टडीज (Business Studies)बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
02 मार्च 2024अंग्रेज़ी (English)अंग्रेज़ी (English)
04 मार्च 2024रसायन विज्ञान (Chemistry)रसायन विज्ञान (Chemistry)
05 मार्च 2024अर्थशास्त्र (Economics)अर्थशास्त्र (Economics)
06 मार्च 2024जीव विज्ञान (Biology)जीव विज्ञान (Biology)
07 मार्च 2024इतिहास (History)इतिहास (History)
09 मार्च 2024i) अकाउंटेंसी (Accountancy) ii) भौतिकी (Physics)ii) अकाउंटेंसी (Accountancy) ii) भौतिकी (Physics)
11 मार्च 2024संस्कृत (Sanskrit)संस्कृत (Sanskrit)
12 मार्च 2024राजनीति विज्ञान (Political Science)राजनीति विज्ञान (Political Science)
13 मार्च 2024गणित (Mathematics)गणित (Mathematics)
14 मार्च 2024हिंदी (Hindi)हिन्दी (Hindi)
उर्दू (Urdu)उर्दू (Urdu)
15 मार्च 2024मनोविज्ञान (Psychology)
16 मार्च 2024लोक प्रशासन (Public Administration)लोक प्रशासन (Public Administration)
18 मार्च 2024समाज शास्त्र (Sociology)समाज शास्त्र (Sociology)
19 मार्च 2024भूगोल (Geography)भूगोल (Geography)
20 मार्च 2024मानव पारिस्थितिकी एवं परिवार विज्ञान (H.Sc) (Human Ecology & Family Science (H.Sc)मानव पारिस्थितिकी एवं परिवार विज्ञान (H.Sc) (Human Ecology & Family Science (H.Sc)
21 मार्च 2024व्यायाम शिक्षा (Physical Education)व्यायाम शिक्षा (Physical Education)
योग (Yoga)कंप्यूटर विज्ञान (सूचना) Computer Science (Information)
कंप्यूटर विज्ञान (सूचना अभ्यास) (Computer Science (Information Practices)(अभ्यास) (Practices))
कृषि (एनएसक्यूएफ) (Agriculture (NSQF)कृषि में (एनएसक्यूएफ)(Agriculture (NSQF)
ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ) (Automotive (NSQF)ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ) (Automotive (NSQF)
हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ) (Healthcare(NSQF)हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ)(Healthcare(NSQF)
सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (एनएसक्यूएफ) (Information Technology Enabled Services(NSQF)सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (एनएसक्यूएफ)(Information Technology Enabled Services(NSQF)
मीडिया एवं मनोरंजन (एनएसक्यूएफ) (Media & Entertainment(NSQF)मीडिया एवं मनोरंजन (एनएसक्यूएफ)(Media & Entertainment(NSQF)
रिटेल (एनएसक्यूएफ) (Retail(NSQF)रिटेल (एनएसक्यूएफ)(Retail(NSQF)
शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ) (Physical Education (NSQF)शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ) (Physical Education (NSQF)
प्राइवेट सिक्योरिटी *(एनएसक्यूएफ) (Private Security*(NSQF)प्राइवेट सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ) (Private Security*(NSQF)
टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ) (Telecom(NSQF)टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ) (Telecom(NSQF)
पर्यटन एवं आतिथ्य (एनएसक्यूएफ) (Tourism & Hospitality (NSQF)पर्यटन एवं आतिथ्य (एनएसक्यूएफ) (Tourism & Hospitality (NSQF)
बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवाएँ और बीमा) (एनएसक्यूएफ) (BFSI (Banking, Finance Services & Insurance) (NSQF)बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवाएँ और बीमा) (एनएसक्यूएफ) (BFSI (Banking, Finance Services & Insurance) (NSQF)
परिधान, मेड अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ) (Apparels, Made ups & Home Furnishing (NSQF)परिधान, मेड अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ) (Apparels, Made ups & Home Furnishing (NSQF)
ब्यूटी एंड वेलनेस (एनएसक्यूएफ) (Beauty & Wellness(NSQF)ब्यूटी एंड वेलनेस (एनएसक्यूएफ) (Beauty & Wellness(NSQF)
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)(Electronics & Hardware (NSQF)इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)(Electronics & Hardware (NSQF)
प्लंबर (एनएसक्यूएफ) (Plumber(NSQF)प्लम्बर (एनएसक्यूएफ) (Plumber(NSQF)
22 मार्च 2024i) संगीत (हिन्दुस्तानी गायन) (Music(Hindustani Vocal)
ii) संगीत (हिंदुस्तानी वाद्य संगीत)(Music(Hindustani Instrumental Melodic)
iii) संगीत (हिंदुस्तानी वाद्ययंत्र ताल) (Music(Hindustani Instrumental Percussion)
23 मार्च 2024नृत्य* (कथक/भरत नाट्यम) (Dance* (Kathak/ Bharat Natyam)
26 मार्च 2024फाइन आर्ट’ (पेंटिंग/ग्राफिक्स/मूर्तिकला/एप्लाइड)(Fine Arts’ (Painting/Graphics/Sculpture/Applied)
27 मार्च 2024फ़्रेंच* (French*)
28 मार्च 2024फिलॉसफी (Philosophy)
30 मार्च 2024वित्तीय साक्षरता*(एनएसई) (Financial Literacy*(NSE))वित्तीय साक्षरता (एनएसई) (Financial Literacy*(NSE))

HPBOSE डेटशीट डॉयरेक्ट लिंक यहां देखें 

परीक्षा का नामडेटशीट डॉयरेक्ट लिंक 
एचपीबीओएसई 10th बोर्ड डेटशीट  
एचपीबीओएसई 10th बोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट  

एचपीबीओएसई 12th बोर्ड डेटशीट 
एचपीबीओएसई 12th बोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट  
यहां क्लिक करें।
यहां क्लिक करें।

यहां क्लिक करें।
यहां क्लिक करें।

HPBOSE Board Exam Admit Card 2024

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 जारी होने की संभावना है। एचपी बोर्ड 10वीं 12वीं प्रवेश पत्र 2024 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर  ऑनलाइन जारी किया जायेगा, जिसके बाद छात्र अपने संबंधित विद्यालय से अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकेंगे। 

HPBOSE Board 10वीं 12वीं Exam Syllabus 2024 यहां देखें

एचपीबीओएसई बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए नीचे दिए गए 10वीं 12वीं सिलेबस को जानना बहुत जरूरी है। परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है, ये सब आपको हम इस ब्लॉग में बताया गया है। 

परीक्षा का नामसिलेबस डॉयरेक्ट लिंक 
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th 12th बोर्ड सिलेबस यहां क्लिक करें।

HPBOSE Board 10th 12th Exam Model Paper 2024

परीक्षा में सफलता निर्भर करती है कि उसको लेकर तैयारी कैसे की गई है। तैयारी के लिए जरूरी होता है पढ़ाई, रिवीजन और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना। एग्जाम पैटर्न की जानकारी लेने के लिए आपको मॉडल पेपर सबसे अच्छा विकल्प है। मॉडल पेपर के माध्यम से आप एग्जाम के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप इससे अपने एग्जाम की तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं।

परीक्षा का नाममॉडल पेपर डॉयरेक्ट लिंक 
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th 12th बोर्ड परीक्षायहां क्लिक करें।

HP Board 10th 12th Exam Tips & Tricks 2024

  • पिछले वर्ष के मॉडल पेपर को अच्छे से सॉल्व करें। 
  • परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
  • गणित के सूत्रों को दोहराते रहें।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बेहद जरूरी है
  • टाइम टेबल में ब्रेक का जरूर ध्यान रखें
  • जिन विषय में आप कमजोर हों उन पर विशेष ध्यान दें।
  • नोट्स बनाएं और रिवीजन जरूर करें। 
  • प्रतिदिन जल्दी उठकर पढ़ने का प्रयास करें।  

HPBOSE Board 10th 12th Exam Results 2024

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के लिए एचपीबीओएसई क्लास 10वीं  12वीं रिजल्ट्स 2024 ऑनलाइन माध्यम में जारी किया जायेगा। HPBOSE 10वीं 12वीं रिसल्ट 2024 मई-जून 2024 में आने की उम्मीद है। स्टूडेंट्स HPBOSE बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम जारी होने के बाद देख सकेंगे।

राज्य बोर्ड की लिस्ट (State Boards List)

कई राज्य बोर्ड हैं जो विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐसे बोर्डों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

उम्मीद है आपको HPBOSE Board 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*