ईदृश का पर्यायवाची शब्द |Idrish ka Paryayvachi Shabd क्या है साथ ही जानिए ईदृश के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

1 minute read

ईदृश के पर्यायवाची शब्द, ऐसा और इस प्रकार का होते हैं। यहां हम ईदृश के पर्यायवाची शब्द कितने होते हैं,ईदृश के पर्यायवाची शब्दों का अन्य वाक्य में प्रयोग और इ वर्ण से अन्य पर्यायवाची शब्द ये सभी बिंदु विस्तार से जानेगें। 

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा– ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों,वे पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

ईदृश का पर्यायवाची शब्द क्या है?

यहां ईदृश  के पर्यायवाची शब्दों को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

  1. इस प्रकार का 
  2. ऐसा 

यह भी पढ़ें :

ईदृश के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

ईदृश के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग नीचे दिए बिंदुओं में दिया गया हैं:-

  1. क्या तुम मुझे बिलकुल ऐसा चित्र बनाकर दे सकते हो? 
  2. इस प्रकार का एक फोन मुझे भी चाहिए। 
  3. मैं बिलकुल ऐसा ही बल्ला खरीदना चाह रहा था।  
  4. मुझे इस प्रकार का एक सूट सिलकर दे दो। 
  5. मैंने सपने में बिलकुल ऐसा ही दृश्य देखा था। 

ई से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द 

ई से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:-

  1. ईश्वर – प्रभु, दीनानाथ, ईश, भगवान, परमेश्वर्, परमात्मा
  2. ईर्ष्या – स्पर्धा, मत्सर, जलन, डाह, कुढ़न,द्वेष
  3. ईमानदारी – निष्कपटता,निश्छलता
  4. ईमानदार  – निष्कपट, निश्छल 
  5. ईख – रसद, गन्ना, ऊख,रसडंड,रसाल,पैड़ी 

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित आर्टिकल

ऐसे ही अन्य पर्यायवाची शब्दों के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*