ICAI September 2024 Exam Date: लेट फीस के साथ 23 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 12 से 23 सितंबर तक होंगे एग्जाम

1 minute read
ICAI September 2024 Exam Date

ICAI की फुलफॉर्म Institute of Chartered Accountants of India होती है। ICAI September 2024 Exam Date जारी कर दी गई हैं। इस एग्जाम का आयोजन 12 से 23 सितंबर तक कराया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। ICAI सितंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हुई है जो लेट फीस के बिना 20 जुलाई तक खुली है। वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर रात 11:59 बजे तक की जा सकती है। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

ICAI September 2024 Exam Date

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
ICAI सितंबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू7 जुलाई 2024
ICAI सितंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट (लेट फीस के बिना)20 जुलाई 2024 (रात 11:59 बजे तक)
ICAI सितंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट (लेट फीस के साथ)23 सितंबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
ICAI सितंबर के लिए एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
ICAI September 2024 Exam Date12 से 23 सितंबर 2024
ICAI सितंबर एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: NABARD Exam Date 2024: जुलाई में शुरू होगी ग्रेड A के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 1 सितंबर को होगा एग्जाम

ICAI सितंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ICAI सितंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज पर रजिस्ट्रेशन टैब पर जाकर क्लिक करें और लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें।
  • स्टेप 3: अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • स्टेप 5: अब एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ICAI सितंबर एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस

ICAI सितंबर एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

पर्टिक्युलर्सफीस
भारतीय सेंटरINR 1,500
ओवरसीज सेंटर – काठमांडू सेंटर के साथUSD 325
काठमांडू (नेपाल) सेंटर के साथINR 2,200

यह भी पढ़ें: IIT JAM 2025 Exam Date: 2 फ़रवरी को होगा एग्जाम, सितंबर 2024 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ICAI सितंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

ICAI सितंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित का स्टेप्स का पालन करें-

  • ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘Foundation admit card’ टैब खोजें और क्लिक करें।
  • अब लॉगिन ID (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड का उपयोग करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे एडमिट कार्ड टैब क्लिक करें।
  • अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ICAI सितंबर के लिए एग्जाम पैटर्न

ICAI सितंबर के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

ICAI CA फाउंडेशन पेपर्सलेवल I: कॉम्प्रिहेंशन एंड नॉलेजलेवल II: एप्लिकेशन
1Principles and Practice of Accounting5%-20%80%-95%
2ABusiness Laws50%-65%35%-50%
2BBusiness Correspondence and Reporting100%
3Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics100%
4IBusiness Economics40%-50%50%-60%
4IIBusiness and Commercial Knowledge100%

यह भी पढ़ें: TN MRB Exam Date 2024: 15 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

उम्मीद है कि ICAI September 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*