ICAI CA Inter, Final Result 2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 11 जुलाई, 2024 को ICAI CA फाइनल और इंटर रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट मई परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं, जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट को icai.org पर देख सकते है। CA रिजल्ट के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी।
ICAI CA Toppers 2024 सीए टॉपर मई रिजल्ट
सीए फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ सीए टॉपर लिस्ट 2024 भी जारी कर दी गई है। इस साल CA Topper Shivam Mishra बने हैं।
- शिवम मिश्रा- रैंक 1
- वर्षा अरोड़ा- रैंक 2
- किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी- रैंक 3
इंटरमीडिएट टॉपर्स की लिस्ट
- रैंक 1: कुशाग्र रॉय ने 89.67% अंक
- रैंक 2: युग सचिन करिया और यज्ञ ललित चांडक ने 87.67% अंक
- रैंक 3: मनित सिंह भाटिया और हिरेश काशीरामका ने 86.50% अंक
ICAI CA Final Results 2024 Direct Link
ICAI CA इंटर पास प्रतिशत
- ग्रुप 1 पास प्रतिशत: 27.15%
- ग्रुप 2 पास प्रतिशत: 18.28%
- दोनों ग्रुप पास प्रतिशत: 18.42%.
सीए रिजल्ट चेक कैसे करें? How to Check CA Result 2024
- सबसे पहले आईसीएआई की वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट्स टैब पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट मई 2024 और सीए फाइनल रिजल्ट मई 2024 के अलग-अलग लिंक दिखाई देंगे, अब संबंधित लिंक क्लिक करें।
- icai.nic.in caresult पेज खुलेगा। यहां अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा सबमिट करें।
- आपका ICAI Score Card स्क्रीन पर दिख जाएगा, उसे चेक करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
ICAI CA Inter Results 2024 Direct Link
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहि