IBPS RRB Office Assistant Syllabus : अगर देने जा रहे हैं आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम, तो देख लें पहले पूरा सिलेबस

2 minute read
IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi

क्या आप IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में एक स्थिर और सफल करियर की ओर पहला कदम इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह समझने से शुरू होता है। IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा आपके लिए बैंकिंग क्षेत्र में एक सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सिलेबस का गहन ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में आपको IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi और इससे परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी दी गई है, जिससे आप अपनी तैयारी की प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं।

संस्थानबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
पदऑफिस असिस्टेंट
चयन प्रक्रियाप्री और मेन्स एग्जाम
परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in

IBPS RRB Office Assistant क्या है?

IBPS RRB Office Assistant एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी का पद है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में कार्यरत होता है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) एक प्रमुख भर्ती संस्था है, जो पूरे भारत के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं और ग्रामीण समुदायों के साथ जुड़कर उनका विकास करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- JTET Syllabus in Hindi : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और पैटर्न

IBPS RRB Office Assistant एग्जाम पैटर्न

IBPS RRB Office Assistant के पद के लिए 2 पेपर होते हैं प्रारंभिक परीक्षा (Pre) और मुख्य परीक्षा (Mains) जिनके एग्जाम पैटर्न निम्नप्रकार है-

IBPS RRB Office Assistant प्री एग्जाम पैटर्न

यहां दिए गए आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न को आप देख सकते हैं-

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
रीजनिंग404045 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी4040
कुल8080

IBPS RRB Office Assistant मेन्स एग्जाम पैटर्न

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के पैटर्न को आप यहां देख सकते हैं-

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
रीजनिंग4050120 मिनट
कंप्यूटर नॉलेज4050
जनरल अवेयरनेस4040
इंग्लिश / हिंदी लैंग्वेज4040
न्यूमेरिकल एबिलिटी4020
कुल200200

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा विषयवार सिलेबस (Subject Wise Pre Exam IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi)

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस (Pre Exam IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi) नीचे दिया गया है –

न्यूमेरिकल एबिलिटी

  • सरलीकरण
  • नंबर सीरीज
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • औसत
  • ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • बीजगणित
  • लाभ-हानि
  • समय, गति और दूरी
  • कार्य समय
  • पेरमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन/ प्रोबेबिलिटी
  • मिश्रण की समस्याएं
  • संख्या प्रणाली

रीजनिंग एबिलिटी

  • अरेंजमेंट और पैटर्न
  • गणितीय असमानताएँ
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा और दूरी
  • रक्त संबंध
  • आर्डर और रैंकिंग
  • परिपत्र बैठने की व्यवस्था
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • सियालजिस्म
  • डबल लाइन-अप
  • निर्धारण
  • वर्गीकरण
  • श्रृंखला

इंग्लिश

  • Reading Comprehension
  • Grammar(Error Spotting, Phrase Replacement, Fill in the Blanks)
  • Vocabulary (Cloze Test)
  • Verbal Ability (Para Jumble)

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा विषयवार सिलेबस (Subject Wise Main Exam IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi)

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम मुख्य परीक्षा का सिलेबस (Main Exam IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi) नीचे दिया गया है –

रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड

  • बैठने की व्यवस्था
  • असमानता (प्रत्यक्ष और कोडित)
  • रक्त संबंध (कोडित और प्रत्यक्ष)
  • उच्च-स्तरीय पहेलियाँ (कम से कम 2 पैरामीटर)
  • युक्तिवाक्य
  • आर्डर और रैंकिंग
  • मौखिक तर्क
  • डेटा पर्याप्तता
  • फ़्लोचार्ट आधारित प्रश्न
  • श्रृंखला पर आधारित प्रश्न

इंग्लिश लैंग्वेज

  • Reading comprehension
  • Spot the errors
  • Sentence improvement
  • Para jumbles
  • Fill in the blanks
  • Theme based questions
  • Sentence connectors
  • Sentence/Paragraph completion
  • Vocabulary based questions

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

  • संख्या श्रृंखला
  • द्विघात समीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • आंकड़ा निर्वचन
  • असमानता पर आधारित प्रश्न
  • अंकगणित आधारित प्रश्न – आयु, समय और कार्य, प्रतिशत, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात और समानुपात, समय, गति और दूरी, औसत, संभावना पर समस्याएं

जनरल अवेयरनेस

  • बैंकिंग जागरूकता टॉपिक्स
  • करेंट अफेयर्स
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन, स्थान और पुरस्कार, स्टैटिक जीके विषयों जैसे देशों, राजधानियों, मुद्राओं, नवीनतम घटनाओं आदि को पढ़ना करना सुनिश्चित करें।

IBPS RRB Office Assistant के लिए चयन प्रक्रिया

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एक्जाम, मेंस एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

IBPS RRB Office Assistant के लिए बेस्ट बुक्स

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें यहां दी गई है-

GKP IBPS 2024: Study Guide for RRB-CWE Office Assistant (Multipurpose) Preliminary & Main Recruitment Exam ( Includes Practice Paper & Solved Paper 2023)यहां क्लिक करें।
GKP IBPS 2024 : 26 Practice Papers for RRB-CWE Office Assistant (Multipurpose) Preliminary & Main Recruitment Exam (Includes Solved Paper 2023)यहां क्लिक करें
GKP IBPS 2024: Study Guide for RRB-CWE Office Assistant (Multipurpose) Preliminary & Main Recruitment Exam ( Includes Practice Paper & Solved Paper 2023) पेपरबैक – 28 नवंबर 2023यहां क्लिक करें।
IBPS RRBs Office Assistant (Multipurpose) 2016 to 2023 Solved Papers (English Medium) (4936) अज्ञात बाइंडिंग – 4 जून 2024यहां क्लिक करें।
31 IBPS RRB Officer Scale 1 & Office Assistant Prelim & Main Year-wise Previous Year Solved Papers (2013 – 2022) 4th Edition पेपरबैक – 15 फरवरी 2023यहां क्लिक करें।

FAQs

आईबीपीएस में कितने पेपर होते हैं?

आईबीपीएस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं, जहां प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, और पूरी परीक्षा की अवधि 60 मिनट होती है।

आईबीपीएस आरआरबी स्केल 1 क्या है?

आईबीपीएस आरआरबी स्केल 1 में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल होता है। 

आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 की सैलरी कितनी होती है?

आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 के लिए लगभग 29,000 रुपये से 33,000 रुपये के बीच संभावित है।

आईबीपीएस आरआरबी में कितने एग्जाम होते हैं?

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में तीन चरण शामिल हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार।

सबसे आसान बैंक परीक्षा कौन सी है?

 IBPS RRB-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक परीक्षा है।

सम्बंधित आर्टिकल 

UTET Syllabus 2024 : उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सिलेबस और पैटर्नRPSC RAS Syllabus : राज्य सिविल सेवा परीक्षा का पूर्ण सिलेबस
LIC ADO Exam Syllabus: अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस Bihar Police Constable Syllabus : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारी लें यहांIBPS RRB Syllabus: जानिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस
IBPS परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में IBPS RRB Office Assistant Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*