HSC Result 2023 Maharashtra Board Date and Time: जानिए किस डेट और टाइम को आउट होगा रिजल्ट

1 minute read
HSC Result 2023 Maharashtra Board Date and Time

Maharashtra Board HSC Result 2023 का रिजल्ट 21 मई या मई के चौथे सप्ताह में आउट होने की सम्भावना है। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट मई के चौथे सप्ताह के किसी भी दिन और किसी भी समय आ सकता है। छात्र और उनके अभिभावक mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org या mahresults.org.in पर चेक कर सकते हैं।

2023 के लिए 12वीं में 14 लाख से ऊपर छात्र परीक्षा के लिए एनरॉल्ड थे। HSC परीक्षा 21 फ़रवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा समूचे महाराष्ट्र में 5,033 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।

कैसे चेक करें Maharashtra Board HSC Result 2023?

HSC Result 2023 Maharashtra Board Date and Time जानने के साथ यह भी जानिए कि इस परीक्षा के लिए रिजल्ट कैसे चेक करें, जो इस प्रकार है:

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर, Maharashtra HSC result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: नया टैब खुलते ही छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि सही-सही भरने की आवश्यकता होगी।
  • स्टेप 4: सही जानकारी भरके जमा करने के बाद छात्र अब अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकेंगे।
  • स्टेप 5: रिजल्ट देखने के बाद अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और इसका भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Maharashtra Board HSC Result 2023 SMS के द्वारा कैसे चेक करें?

यदि ऑफिशियल वेबसाइट डाउन है या कोई भी इंटरनेट संबंधी समस्या है, तो इसके लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने SMS के द्वारा भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी हुई है, जो इस प्रकार है:

  • अपने मोबाइल पर मैसेज सेक्शन में जाके एक नया मैसेज इस फॉर्मेट में लिखें: MHHSCROLL NO
  • इसके बाद अपने लिखे हुए मैसेज को 57766 पर भेजें।
  • अब आपको Maharashtra Board की तरफ से एक मैसेज आएगा, जो SMS के रूप में उसी नंबर पर भेजा जाएगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिये हमारे साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*