होश संभालना मुहावरे का अर्थ (Hosh Sambhalna Muhavare Ka Arth) बड़ा होना या फिर परिपक्व होना होता है। एक समय के बाद जब कोई व्यक्ति खुद से निर्णय लेने में सक्षम हो जाता है तो वहां पर होश संभालना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में हम होश संभालना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
होश संभालना मुहावरे का अर्थ क्या है?
होश संभालना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jaha Chaha Waha Raha Muhavare Ka Arth) बड़ा होना और सयाना होना होता है।
होश संभालना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
होश संभालना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः
- रेखा ने नौकरी के लिए खुद से निर्णय लिया तो उसके घर वाले बोले कि वह अब उसने होश संभाल लिया है और वह नौकरी कर लेगी।
- बाहर जाने की बात पर मोहन को उसके पिता ने होश संभालने के लिए कहा।
- होश संभालने के बाद ही राखी ने रोहन से दोस्ती की।
- उस घटना के बाद से रमेश ने होश संभालना सीख लिया है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको होश संभालना मुहावरे का अर्थ (Hosh Sambhalna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।