Hindi Diwas Par Dohe 2024: हिंदी दिवस के अवसर पर पढ़ें ये ख़ास दोहे

1 minute read

हिंदी दिवस के मौके पर, हमें अपनी भाषा की सुंदरता और महत्व को मनाने का खास मौका मिलता है। हिंदी भाषा की सुंदरता और गहराई को समझाने के लिए हम दोहे पर ध्यान देंगे। दोहे छोटी और सरल कविताएँ होती हैं जो महत्वपूर्ण बातें बहुत ही सटीक तरीके से कहती हैं। इस ब्लॉग में हम हिंदी दिवस के अवसर पर कुछ प्रसिद्ध दोहों की चर्चा करेंगे, जो हमारी हिंदी भाषा की समृद्धि को उजागर करते हैं और हमें अपनी भाषा पर गर्व महसूस कराते हैं।

हिंदी की महत्वता बताएंगे हिंदी भाषा पर आधारित ये दोहे

हिंदी भाषा की महत्ता और उसके सौंदर्य को उजागर करने के लिए हिंदी भाषा पर आधारित कुछ दोहे इस प्रकार हैं –

हिंदी की बोलचाल, बहुत ही मिलनसर,
इसका अभिमान करो, बनो सबसे प्रिय बार।

हिंदी की ध्वनि, सुनकर हर दिल में खुशी हो,
इसकी महत्ता को समझो, और प्रेम से बोलो।

विश्व में हिंदी की महत्ता, हमें याद रखनी है,
भाषा के जरिए जुड़े हम, हिंदी ही हमारी जननी है।

हिंदी की मित्रता, जीवन को सुंदर बनाती है,
विचारों को व्यक्त करने का यह तरीका, बेहद अद्भुत बनाती है।

भाषा के सौंदर्य को चित्रित करते शब्दों में,
हिंदी को प्रेम से पढ़ो, और बसाओ अपने दिल में। 

भाषा हिंदी की महक, अपनी बात को कहती,
जीवन के रंगों में, यह है रंगीनी बिछाती।

हिंदी भाषा पर बेस्ट दोहे

हिंदी भाषा पर बेस्ट दोहे इस प्रकार से है :

हिंदी भाषा का सौंदर्य, है विश्व में अद्वितीय,
इसे बढ़ावा दें, और समृद्धि का मार्ग चुनें। 

हिंदी की बदलती ध्वनि, हर दिन दिलों में बसती है,
इसे सुनकर हर किसी की आँखों में ख़ुशी झलकती है। 

भाषा हिंदी की महक, होती है बहुत ही खास,
इसे समझो, प्यार से इसका समर्थन करो
यही है हिंदी माँ की आस। 

हिंदी के समर्थन में, एकजुट रहें हम सब,
इस रंगीन भाषा को, जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं हम।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

हिंदी भाषा पर आधारित दोहेहिंदी दिवस क्विज
हिंदी दिवस स्लोगन पहली बार हिंदी दिवस कब मनाया गया?
हिंदी दिवसहिंदी दिवस प्रतिज्ञा 
हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ हिंदी दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
हिंदी दिवस रोचक तथ्यहिंदी दिवस का महत्व
हिंदी दिवस पर पैराग्राॅफहिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
हिंदी दिवस पर सुविचारहिन्दी दिवस पर आधारित विशेष कविताएं
हिन्दी दिवस पर सुविचारहिंदी दिवस पर निबंध 
हिंदी दिवस पर स्पीच

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको हिंदी भाषा पर दोहे के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*