HBSE Harayana Board 12th Result 2023: ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट शहरों से रहा बेहतर

1 minute read
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का पास परसेंटेज बेहतर है। शहरी स्कूलों में पास परसेंटेज 77.70% है, ग्रामीण स्कूलों में यह 83.51% है।

हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का पास परसेंटेज काफी बेहतर रहा है। शहरी स्कूलों की पास परसेंटेज 77.70% है, तो वहीं ग्रामीण स्कूलों की पास परसेंटेज 83.51% है। रिजल्ट www.bseh.org.in पर चेक किया जा सकता है।

हरियाणा 12वीं बोर्ड रिजल्ट इस साल पिछली बार के मुकाबले 5.43 प्रतिशत कम रहा है। इस साल 12वीं में 81.65 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि पिछले साल ओवरऑल छात्रों का पास प्रतिशत 87.08 फीसदी था।

कैसे चेक करें HBSE Harayana Board 10th 12th Result 2023?

HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in. विजिट करें।
एक और वेबसाइट result.bsehexam2017.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
होमपेज खुलने पर छात्र अब अपना रोल नंबर भरें।
रोल नंबर भरने पर छात्र इसे बाद सर्च बटन दबाएं।
सब जमा करने के बाद अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
भविष्य के लिए चाहें तो प्रिंटआउट ले लें।

10वीं के लिए एग्जाम टाइमलाइन

बोर्ड का नामHaryana Board (HBSE)
परीक्षा का नामHBSE 10th Exam 2023
केटेगरीबोर्ड रिजल्ट्स
एग्जाम डेट्स27 फ़रवरी- 25 मार्च 2023
रिजल्ट डेट15 मई 2023
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bseh.org.in
रिजल्ट पोर्टलresult.bsehexam2017.in

ऐसे ही अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*