हाथ पसारना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Hath Pasarna Muhavare Ka Arth) ‘सहायता के लिए प्रार्थना करना’ या ‘याचना करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी मुश्किल समय में दूसरे व्यक्ति के सामने मदद के लिए हाथ फैलता है तब हाथ पसारना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘हाथ पसारना मुहावरे का अर्थ’ (Hath Pasarna Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
हाथ पसारना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हाथ पसारना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Hath Pasarna Muhavare Ka Arth) ‘सहायता के लिए प्रार्थना करना’ या ‘याचना करना’ होता है।
हाथ पसारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
हाथ पसारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- मुश्किल समय में सोहन ने अपने मित्र के सामने हाथ पसार दिए।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि जीवन में इतनी तरक्की करो की कभी किसी के सामने हाथ पसारने की नौबत न आए।
- सुनील ने व्यापार में घाटा होने के बाद साहूकार के सामने हाथ पसार दिए।
- जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है जब आपको हाथ पसारने ही पड़ते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, हाथ पसारना मुहावरे का अर्थ (Hath Pasarna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।