Govt MEA Internship Scheme : इंटर्नशिप करवाकर स्टूडेंट्स को प्रतिमाह INR 10 हजार देगी सरकार, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
Govt MEA Internship Scheme: Government internship ke liye selected students ko INR 10 thousand per month degi

भारत सरकार ने विदेश मंत्रालय के लिए नई इंटर्नशिप स्कीम (Govt MEA Internship Scheme) लॉन्च की है। इसके तहत सरकार स्टूडेंट्स से इंटर्नशिप करवाएगी और उन्हें प्रतिमाह INR 10 हजार देगी। इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन 1 जनवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं, इच्छुक कैंडिडेट्स 14 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कैंडिडेट का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना आवश्यक है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय इंटर्नशिप स्कीम (Govt MEA Internship Scheme) के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है, जिसमें आयु की गणना 31 दिसंबर के अनुसार की जाएगी।

विदेश मंत्रालय इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य

इस स्कीम के तहत कैंडिडेट्स को विदेश मंत्रालय के बारे में बताया जाएगा और इससे उन्हें आमजन में विदेश नीति की समझ विकसित करने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के तौर पर काम करने का अवसर दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय में इंटर्नशिप 1 से 3 महीने तक रहेगी।

विदेश मंत्रालय इंटर्नशिप स्कीम के लिए एप्लिकेशन फीस

इस इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार की एप्लिकेशन फीस नहीं देनी होगी। 

Govt MEA Internship Scheme: Government internship ke liye selected students ko  INR 10 thousand per month degi

Govt MEA Internship Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स के लिए Govt MEA Internship Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैंः

  • सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट internship.mea.gov.in/internship पर जाना होगा।
  • यहां रजिस्ट्रेशन के लिए सभी डिटेल सेव करनी होगी। 
  • अब विदेश मंत्रालय इंटर्नशिप स्कीम योजना के लिए अभ्यर्थियों को एक आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। 
  • इसके बाद आवेदन फार्म को भरना होगा और जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
  • फाॅर्म कंप्लीट होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कैंडिडेट्स भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Govt MEA Internship Scheme Highlights

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि1 जनवरी 2024
आवेदन के अंतिम तिथि14 जनवरी 2024
शाॅर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट19 जनवरी 2024
इंटरव्यू3 फरवरी 2024
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट9 फरवरी 2024
इंटर्नशिप शुरू होने की तिथि1 अप्रैल 2024
अप्लाई ऑनलाइन के लिए डायरेक्ट लिंकयहां क्लिक करें

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments