घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ghadi Me Tola Ghadi Me Masha Muhavare Ka Arth) जरा सी बात पर खुश या नाराज होना होता है। जब किसी व्यक्ति का स्वभाव कभी भी बदल जाता है यानी वह कभी भी खुश और नाराज हो जाता है तब घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का अर्थ’ (Ghadi Me Tola Ghadi Me Masha Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का अर्थ क्या है?
घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ghadi Me Tola Ghadi Me Masha Muhavare Ka Arth) जरा सी बात पर खुश या नाराज होना होता है।
घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- तनुजा ने कहा, सोहन का तो स्वभाव ही अलग है घड़ी में तोला घड़ी में माशा।
- शिक्षक ने बताया कि अस्थिर चित वाला व्यक्ति घड़ी में तोला घड़ी में माशा होता है।
- घड़ी में तोला घड़ी में माशा होना अपरिपक्वता की निशानी होती है।
- कक्षा में इस छात्र का स्वभाव सबसे अलग है क्योंकि यह घड़ी में तोला घड़ी में माशा हो जाता है।
- बड़े भैया बिना परिस्थिति जाने घड़ी में तोला घड़ी में माशा हो जाते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको घड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का अर्थ (Ghadi Me Tola Ghadi Me Masha Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।