Friendship Messages : फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने दोस्तों को भेजें ये यूनिक मैसेज

1 minute read
Friendship Messages in Hindi

दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो इंसान को कुछ ख़ास ढंग से जीवन जीना सिखाता है, दोस्ती एक ऐसा रिवाज है जो समाज को खुशियों का पालन करना सिखाते हैं। दोस्ती के बारे में जितना लिखा जाए उतना ही कम है, क्योंकि इस अनोखे एहसास को महज कुछ शब्दों का जामा नहीं पहनाया जा सकता। दोस्ती एक ऐसा बंधन है जिसमें कोई भेदभाव नहीं होता, यह बंधन किसी के साथ मिलते-जुलते विचारों और एक दूसरे के प्रति समान रूप से सम्मान के व्यवहार रखने से बनता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Friendship Messages in Hindi को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर आप फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी को अपने स्पेशल दोस्तों के साथ साझा करके, उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी पढ़ने के लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Friendship Messages in Hindi : फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी

Friendship Messages in Hindi के ब्लॉग में आपको हिंदी में कुछ विशेष संदेशों को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिसके माध्यम से आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करा सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं-

“तेरी हंसी को देख कर मेरा दिन खिल जाता है, थमे हुए क़दमों को जैसे रास्ता मिल जाता है।”
Happy Friendship Day 

“तू कहे तो मैं तेरी परछाई बन जाऊं, तेरा ही सवेरा बनकर-तेरे आँगन में शाम बनकर ढल जाऊं।”
Happy Friendship Day 

“बसंत की बहार बनकर, तू आया है ज़िंदगी में मेरा यार बनकर।”
Happy Friendship Day

“तेरी मौजूदगी में मेरी तलाश पूरी हो जाती है, जहाँ मुझे पूरी आज़ादी है न कि मुझ पर कोई पाबंदी है।”
Happy Friendship Day 

“इशारों ही इशारों से तू कमाल कर गया, मेरे यार तेरा होना ही मेरी ज़िंदगी में धमाल कर गया।”
Happy Friendship Day 

“कोई न भी पूछे तो भी फ़र्क़ नहीं पड़ता, तू साथ है दोस्त बस यही काफी है।”
Happy Friendship Day 

“आज तक तुझसे कुछ छुपाया नहीं
तेरी एहमियत कितनी है ज़िंदगी में, ये तुझे कभी बताया नहीं।”
Happy Friendship Day 

“तू ही है वो इकलौता इंसान मेरे यार
जो मेरी आहट से मेरी तकलीफों का अंदाज़ा लगा लेता है।”
Happy Friendship Day

“कह दे कि मेरे सिवा तेरी ज़िन्दगी में कुछ खास नहीं
मुझे मालूम है कि मेरी यारी को छोड़कर अब कोई तेरे साथ नहीं।”
Happy Friendship Day 

“किस बात का डर हो उस इंसान को
जिसके पास तेरे जैसे सच्चे दोस्त हो।”
Happy Friendship Day 

यह भी पढ़ें : दोस्ती को परिभाषित करते अनमोल विचार

बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी

Friendship Messages in Hindi में आपको बेस्ट फ्रेंड पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग एंड इम्पोर्टेन्ट कोट्स पढ़ने को मिलेंगे। फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी के इस ब्लॉग से आप निम्नलिखित मैसेजेस को अपने दोस्तों के साथ साझा करके इस फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बना सकते हो-

“एक बार को ग़लतफहमी का तो इलाज हो सकता है
पर मेरे यार यकीन मान तेरा पागलपन लाईलाज है।”
Happy Friendship Day 

“एक गहरी बात दिल की आज तुझ से कहना चाहता हूँ
मैं तेरी यारी के आँगन में हमेशा रहना चाहता हूँ।”
Happy Friendship Day 

“मैं हमारी यारी पर एक कविता लिखना चाहता हूँ
मेरे दोस्त! मैं हर बार खुद से बिछड़ कर तुझसे मिलना चाहता हूँ।”
Happy Friendship Day 

“जो मैं कभी भटक जाऊं या जो मैं टूटकर बिखर जाऊं
तू हाथ थामना मेरे दोस्त और क़दम से क़दम मिलाना।”
Happy Friendship Day 

“तेरा गुस्सा, तेरी फ़िक्र, तेरा नाराज़ होना सब जायज़ है
मैं जानता हूँ मेरा हमसाया कभी गलत नहीं हो सकता।”
Happy Friendship Day 

“मेरे अंदर के शोर को तू अच्छे से शांत करना जानता है
मेरे अपनों की नज़रों में मैं गैर ही सही, फक्र इस बात का है कि तू मुझे अपना मानता है।”
Happy Friendship Day 

“मेरी हर दुआ में यहाँ, बस तेरे साथ अच्छे होने का ख्याल हो
तू न दिखे जो एक पल में मुझे, तो दोस्त गुस्से से जन्मा मेरे मन में तेरे लिए एक सवाल हो।”
Happy Friendship Day 

“तेरी बातों में मेरी हर समस्या का समाधान होता है
तेरा दिखाया रस्ता मेरे दोस्त, तेरी तरह ही महान है।”
Happy Friendship Day 

“दुनिया भर की बातें मेरे सर के ऊपर से गुजर जाती है
तेरी आहट बिना शब्दों के भी मेरे जीवन में गहरा उतर जाती है।”
Happy Friendship Day 

“तू वो रौशनी है मेरे दोस्त
जिसने मेरी जिंदगी से बड़े से बड़े अँधेरे को मिटा डाला
तू वो सौंधी महक है मेरे दोस्त
जिसने मेरे ज़िंदगी के बाग़ को अपनी खुशबू से महका डाला।”
Happy Friendship Day 

यह भी पढ़ें : अपने दोस्तों के साथ साझा करें ये शानदार कविताएं

दोस्तों को भेजे ये स्पेशल मैसेज – Friendship SMS in Hindi Short

फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी के इस ब्लॉग में आप Friendship SMS in Hindi Short पढ़ पाएंगे। कुछ ऐसे मैसेजेस को पढ़ पाएंगे, जो कम शब्द में आपकी भावनाओं को साझा करने में सहायक साबित होंगे। यह कुछ इस प्रकार है-

“धीरे-धीरे हमारी यारी को आज आठ साल हो गए
ज़िंदगी के लम्हें देखते ही देखते बेमिसाल हो गए।”
Happy Friendship Day 

“मेरे यार तेरी एक ही अदा मुझे भाती है, कि तेरे मौन में भी मेरी ही फ़िक्र छिपी होती है।”
Happy Friendship Day 

“मैं खुद को जब भी कभी अकेला पाती हूँ, तेरे क़दमों के निशान मुझे राश्ता दिखाते हैं।
Happy Friendship Day 

“मेरे दोस्त! तेरी हंसी में मैंने हमेशा देखा है, अपने मुस्कुराते हुए बचपन को।”
Happy Friendship Day 

“हम दोनों कभी लड़ती, तो कभी बेफिक्री से एक दूसरे को परेशां करती हैं
यह दोस्ती ही हमारी साँसों में घुली हुई है, जो हमें दो से एक में बदलती है।”
Happy Friendship Day 

“मेरे गुस्से में तेरा चुप हो जाना, बताता है कि तू कभी भी मेरी दोस्ती की बांह नहीं छोड़ेगी।”
Happy Friendship Day 

“चल आज एक काम कर मेरे यार
मुझसे मिल फिर कहीं सुकून के सन्नाटे में
मैं तुझे देखता रहूं मेरे यार
तू यूँ ही अपने हाल बयां करती रहे।”
Happy Friendship Day 

“लड़ना-झगड़ना तो हर रिश्ते में होता है, इसका कभी ये मतलब नहीं निकाला जा सकता कि दोस्ती में खटास आ गयी।”
Happy Friendship Day

“वक़्त को वक़्त रहते समझा रहा हूँ, यारा तेरी यारी पर मैं कसीदे लिखता जा रहा हूँ।”
Happy Friendship Day 

“इस फ्रेंडशिप डे पर मेरी दुआ यही रहेगी कि हमारी यारी ज़िंदगी की अंतिम सांस तक यूँ ही बनी रहे।”
Happy Friendship Day 

ट्रेंडिंग इवेंट से संबंधित आर्टिकल

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर ऐसे दें बधाईयां!नए साल के अवसर पर भेजें ये बधाई संदेश
भारतीय सेना दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!
लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश!
बसंत पंचमी पर ऐसे दें अपने दोस्तों को बधाईयां!वैलेंटाइन डे पर प्रेम को परिभाषित करती बधाईयां!
भारतीय तटरक्षक दिवस पर ऐसे दें राष्ट्र को बधाईयां!Shaheed Diwas Wishes in Hindi 
Holika Dahan Wishes in HindiHappy Holi Wishes in Hindi
Vishwakarma Jayanti Wishes in HindiBasant Panchami Wishes in Hindi
Mahashivratri Wishes in HindiEid Mubarak Wishes in Hindi
Baisakhi Wishes in HindiChaitra Navratri Wishes in Hindi

आशा करते हैं कि आप इस ब्लॉग के माध्यम से फ्रेंडशिप डे के अवसर पर Friendship Messages in Hindi पढ़ पाए होंगे, साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग लगा होगा। Friendship Messages in Hindi को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके इस फ्रेंडशिप डे को अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*