Father Daughter Quotes in Hindi: पढ़िए पिता-पुत्री के दोस्ती से भरे अनमोल रिश्ते पर आधारित कोट्स

2 minute read
Father Daughter Quotes in Hindi

Father Daughter Quotes in Hindi में आपको पिता-पुत्री के अनमोल रिश्ते पर आधारित कोट्स पढ़ने को मिलेंगे, जो इस अनमोल रिश्ते को समझने और इस रिश्ते की मर्यादा को महसूस करने में आपकी सहायता करेगा। यह कोट्स पिता-पुत्री के प्रेम, दोस्ती, समझदारी और इस रिश्ते की मर्यादा के बारे में आपको बताएंगे। पिता-पुत्री के दोस्ती से भरे रिश्ते पर आधारित कोट्स को पढ़ने के लिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

10 Father Daughter Quotes In Hindi

Father Daughter Quotes in Hindi में आपको कुछ शॉर्ट कोट्स पढ़ने को मिलेंगे, जो कम शब्दों में ज्यादा भावनाओं को उकेरेंगे।

“पुत्री अपने पिता के आँगन में लगा वो फूल होती है, जो पिता से स्वतंत्रता पाकर वातावरण को सुगंधित करती है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“पिता के आशीष वचनों से ही पुत्री के जीवन में सदा ही खुशहाली आती है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“पुत्री की पहचान से ही पिता का सम्मान बढ़ता है, पुत्री की जग में ख्याति से ही पिता का गौरव बढ़ता है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“बेटियां ही पिता के सिर का ताज होता है, बेटियां ही शक्ति की पहचान होती हैं।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“एक पिता जब अपनी पुत्री के सिर पर हाथ रखता है, तो संस्कृति स्वयं ही समृद्ध हो जाती है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“पिता पुत्री की ऐसी देख-रेख करता है, जैसे एक माली अपने नन्हें फूलों की करता है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“यदि पिता पर्वत के समान है तो पुत्री पर्वत से निकलने वाली उन नदियों के समान हैं, जिनसे सृष्टि का कल्याण होता है।“

Father Daughter Quotes in Hindi

“बेटियां संसार की वो शक्ति होती हैं, जिनसे होने से ही मानवता का उत्थान होता है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“एक बाप तब सुख में होता है, जब उसकी बेटी की पहचान से उसकी पहचान होती है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“जो अपनी पुत्री की हर इच्छा को सिर माथे रखकर जीता है, वहीं सही मायनों में कहलाता पिता है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें: 140+ दिल छू जाने वाले Father Quotes in Hindi

दिल को छूने वाली Father Daughter Quotes In Hindi

Father Daughter Quotes in Hindi में आपको दिल को छू जाने वाले उन कोट्स को पढ़ने को मिलेगा, जो आपकी भावनाओं को अपने शब्दों में लपेट कर एक अलग एहसास कराएंगी।

“बापू तेरी लाड़ली मैं, तेरी ही परछाई हूँ, तेरे बिना मैं कुछ नहीं, तेरे लेख में लिखी भलाई हूँ।”

“बाबा आप ने ही तो मुझे जीवन जीना सिखाया, हर संकट की घड़ी से आपने ही मुझे बचाया।”

“ज़िंदगी जन्नत नहीं जहन्नुम होती, जो पापा मेरे सिर पर आपका साया नहीं होता।”

“भगवान करे कि मेरी ज़िंदगी में कभी वो वक़्त न आए, जब मुझे आपके बिना जीने का सोचना भी पड़े।”

“मैं जब भी कभी परेशान होती हूँ, आप मेरी परेशानियों को मुँह तोड़ जवाब देने का काम करती हो।”

“आप मेरी प्रेरणा है ये कोई मामूली बात नहीं है, आपके नक्से क़दम पर चलकर पापा, मैं अपनी पहचान बनाऊंगी।”

“आपकी ही उंगली को पकड़ कर मैंने चलना सीखा, आप से मिली आज़ादी से ही मैंने सपने देखना सीखा।”

“मेरे हर अच्छे-बुरे वक़्त में सबसे पहले खड़े होने वाले व्यक्ति आप हैं, जिन्होंने मुझसे कभी कोई स्वार्थ नहीं रखा।”

“कैसे भूल जाऊं कि आपने मुझे अपनी सरआंखों पर सजा कर रखा, कैसे भूल जाऊं कि आपने मुझे हमेशा हर बुरे वक़्त से बचा कर रखा।”

“आपके आँगन को छोड़कर जाने की हिम्मत मुझ में नहीं है पापा, आप से बढ़कर मेरी ज़िन्दगी में कुछ और नहीं है।”

यह भी जानें: Happy Father’s Day Instagram Story Ideas: इस फादर्स डे ऐसे करें इंस्टाग्राम पर अपने पापा के साथ स्टोरी शेयर

पिता-पुत्री के दोस्ती से भरे रिश्ते के लिए Father Daughter Quotes In Hindi

Father Daughter Quotes in Hindi के माध्यम से आप पिता-पुत्री के बीच के दोस्ती वाले रिश्ते को भी पहचान सकते हैं और उससे रिलेट कर सकते हैं।

“आपसे बढ़कर मेरा कोई दोस्त ही कहाँ हैं, इस ज़माने में हर इंसान मतलब के लिवास पहन कर जो घूम रहा है।”

“माँ के सामने हमेशा मेरा पक्ष रखते हो, पापा आप मेरे लिए सारे ज़माने से लड़ते हो।”

“दोस्त का मतलब होता है जो शीशे और साये की तरह बनकर रहे, जरूरत पड़ने पर आइना बनकर सच्चाई का सामना करा सके और जरूरत पड़ने पर साया बनकर साथ भी चल सके।”

“दोस्ती का मतलब जरूरी नहीं कि किसी हमउम्र के साथ ही का जाए, जहाँ विचार मिलते हैं वहीं दोस्ती होती है।”

“मेरी खुशियों का अच्छे से ध्यान रखते हैं, मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि मेरे पापा मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।”

“एक बेटी के लिए हर हद से गुज़र जाए जो,दुनिया में उस बाप से बड़ा कोई अच्छा दोस्त हो ही नहीं सकता।”

“अपनी बिटिया के सपनों को नित नए पंख देता है, एक पिता ही होता है जो उसे जीने का एक नया ढंग देता है।”

“दूरगामी सोच रखने वाले पिता ही, अपनी बेटी को जीवन भर दोस्ती का पाठ पढ़ाते हैं।”

“बेटी को तकलीफ में देख कर एक बाप खुद से, जग से और सब से लड़ सकता है।”

“मेरे से पूछी किसी ने दोस्ती की परिभाषा, मैंने पलकें झुका कर अपने पापा का नाम ले दिया।”

यह भी पढ़ें: Happy Father’s Day Wishes in Hindi: पापा को भेजें ऐसा फादर्स डे मैसेज, जिससे हो जाए उनका दिल खुश

फादर डॉटर कोट्स इन हिंदी

Father Daughter Quotes in Hindi में आपको कुछ अन्य कोट्स को भी पढ़ने को मिलेगा, जो कि पिता-पुत्री के संबंध को परिभाषित करेंगे।

“पापा तुम्हारे क़दमों के निशान पर मुझे चलना है, तुम्हारे होते मुझे यहाँ नहीं किसी बात से डरना है।”

Father Daughter Quotes in Hindi

“आप हो तभी मैं आज़ाद हूँ, वरना तो समाज मेरी आवाज़ को कुचलने के लिए तैयार बैठा है।”

“आशाओं के पंख हो आप ही मेरे सपनों की उड़ान हो, आप ही मेरी दुःख की घड़ी में मेरे चेहरे की मुस्कान हो।”

“समाज की फ़िक्र किए बिना आप मेरी सोच का सम्मान करते हैं, मुझे मालूम है मेरी खुशियों के लिए आप पापा अपनी खुशियों का बलिदान करते हैं।”

“जीत हो या हार आपने मुझे कभी खुद से अलग नहीं होने दिया, मेरे लिए हर फैसले के पीछे आप चट्टान से जो खड़े हैं।”

“दो पल मैं ओझिल क्या हो जाऊं आपकी नज़रों से आप परेशान हो जाते हैं, मेरी मौजूदगी से ऐसी दोस्ती आज तक किसी ने नहीं निभाई पापा।”

“पिता की पाग होती हैं बेटियां, घर-परिवार की लाज होती हैं बेटियां।”

“एक पिता की छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है, जब उसकी बेटी इस जग में खूब ख्याति कमाती है।”

“एक बेटी में हौसलों के रंगों को एक पिता के अलावा कभी कोई और नहीं भर सकता है।”

“बेटी की ज़िंदगी में खुशियों की खिलकारियों को भरने की जिम्मेदारियां एक बाप की ही होती है।”

इंग्लिश में फेमस राइटर द्वारा लिखी गई Father Daughter Quotes 

फेमस राइटर द्वारा लिखी गई Father Daughter Quotes in Hindi नीचे दी गई है: 

“It is admirable for a man to take his son fishing, but there is a special place in heaven for the father who takes his daughter shopping.”

John Sinor
Father Daughter Quotes in Hindi

“If you ever want to torture my dad, tie him up and right in front of him, refold a map incorrectly.”

Cathy Ladman
Father Daughter Quotes in Hindi

“You fathers will understand. You have a little girl. She looks up to you. You’re her oracle. You’re her hero. And then the day comes when she gets her first permanent wave and goes to her first real party, and from that day on, you’re in a constant state of panic.”

Stanley T. Banks

“A daughter is a treasure and a cause of sleeplessness.”

Ben Sirach

“Daddy, thanks for being my hero, chauffeur, financial support, listener, life mentor, friend, guardian, and simply being there every time I need a hug.”

Agatha Stephanie Lin

“No one in this world can love a girl more than her father.”

Michael Ratnadeepak

“When I come home, my daughter will run to the door and give me a big hug, and everything that’s happened that day just melts away.”

Hugh Jackman

“Old as she was, she still missed her daddy sometimes.”

Gloria Naylor

“It was my father who taught me to value myself.”

Dawn French

“A good father will leave his imprint on his daughter for the rest of her life.”

Dr. James Dobson

“Fathers, be good to your daughters. You are the god and the weight of her world.”

John Mayor

“He was a father. That’s what a father does. Eases the burdens of those he loves. Saves the ones he loves from painful last images that might endure for a lifetime.”

George Saunders

“There’s something like a line of gold thread running through a man’s words when he talks to his daughter, and gradually over the years it gets to be long enough for you to pick up in your hands and weave into a cloth that feels like love itself.”

John Gregory Brown

“What can you do to promote world peace? Go home and love your family.”

Mother Teresa
Father Daughter Quotes in Hindi

आशा करते हैं कि आपको Father Daughter Quotes in Hindi में पिता-पुत्री के अनमोल रिश्ते पर आधारित यह ब्लॉग इंट्रस्टिंग लगा होगा, साथ ही यह ब्लॉग आपको पसंद भी आया होगा। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*