फलीभूत होना मुहावरे का अर्थ (Falibhut Hona Muhavare Ka Arth) होता है जिसका फल या परिणाम निकले, तो उसके लिए फलीभूत होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप फलीभूत होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
फलीभूत होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
फलीभूत होना मुहावरे का अर्थ (Falibhut Hona Muhavare Ka Arth) होता है, जिसका फल या परिणाम निकले।
फलीभूत होना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “फलीभूत होना मुहावरे का अर्थ” है की राकेश ने 10 वी कक्षा का एग्जाम तो दे दिया मगर अभी फलीभूत होना बाकी है।
फलीभूत होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
फलीभूत होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- महेश ने अपने खेत में फसल उगा दी और उसे काट भी लिया मगर अभी फलीभूत होना बाकी है।
- तीन महीने पहले किरन ने दसवीं की परीक्षा दी थी और आज उसका फलीभूत होने वाला है।
- अगर आज तुम कड़ी मेहनत करोगे तो भविष्य में उसका फलीभूत जरूर आएगा।
- रोहन देश का अधिकारी बनना चाहता था, मगर फलीभूत होने पर पता चला की इस बार वो दो नम्बर से रह गया ।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि फलीभूत होना मुहावरे का अर्थ (Falibhut Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।