Facts About Tiger : बाघों के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य

2 minute read
Facts About Tiger in Hindi

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ जो की दिखने में काफी खूंखार और बहुत ही ताकतवर होता है। भारत सहित नेपाल, भूटान, कोरिया और इंडोनेशिया के अधिकाँश इलाकों में बाघ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। बाघ को बिल्ली प्रजाति के समूह का सदस्य कहा जाता है, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि बाघ की गिनती विश्व के सबसे सुंदर, शानदार और ताकतवर जीवों में होती है। इसलिए इस ब्लॉग में बाघ से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों (Facts About Tiger in Hindi) के बारे में जानेंगे। 

Facts About Tiger in Hindi

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Facts About Tiger in Hindi यहाँ दिए गए है :

  1. बाघ दुनिया की सबसे बड़ी जंगली बिल्लियाँ हैं।
  2. रॉयल बंगाल टाइगर्स अन्य जंगली बिल्लियों में सबसे बड़े होते हैं। नर टाइगर्स का वजन 300 किलोग्राम तक होता है। 
  3. बाघों को पानी में समय बिताना अच्छा लगता है और उन्हें घंटों तैरना पसंद है।
  4. बाघ मांसाहारी होते हैं। 
  5. बाघ अकेले शिकारी होते हैं और आम तौर पर रात में अकेले भोजन की तलाश करते हैं। 
  6. बाघ की दहाड़ तीन किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है। 
  7. बाघ 65 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं।
  8. चीन के कुछ हिस्सों में पाए गए बाघों के जीवाश्म अवशेष 2 मिलियन वर्ष पुराने माने जाते हैं। 
  9. किन्हीं दो बाघों की धारियाँ एक जैसी नहीं होतीं हैं। 
  10. एक बाघिन अपने बच्चों के साथ संवाद करने के लिए अपने कानों के पीछे सफेद धब्बों का उपयोग करती है और उस धब्बे को ‘ocelli’ कहते हैं। जब एक बाघिन को खतरे का एहसास होता है तो वह अपने कान चपटा कर लेती है। 

20 Amazing Facts About Tiger in Hindi

20 Amazing Facts About Tiger in Hindi यहाँ दिए गए हैं :

  1. National Geographic के अनुसार बाघ की 5 उप प्रजातियां है।  दक्षिण चीन, इंडोचाइनीज, सुमात्राण, साइबेरियन और बंगाल बाघ। 
  2.  दुनिया में सबसे ज़्यादा बाघ भारत में पाए जाते हैं। 
  3.  एक बाघ की औसत आयु 10 से 12 वर्ष होती है। 
  4. एक नार्मल बाघ एक दिन में कम से कम 50 किलो तक का मांस खा सकता है। 
  5. एक बाघ के शरीर पर 100 से भी ज्यादा धारियां होती हैं। 
  6. एक बाघ बिना कुछ खाए पिए 2 से 3 हफ़्तों तक जीवित रह सकता है।  
  7. एक बाघ केवल 16 से 17 घंटे सोने में ही बिताता है। 
  8. बाघ के नवजात बच्चे जन्म से 7 दिनों तक अंधे होते हैं। 
  9. बाघ अपने शिकार को गला घोंटकर मारता है।
  10. बाघ का गर्भधारण काल 3.5 माह का होता है। मादा बाघ एक बार में 3 से 4 शावकों को जन्म देती है।
  11. सफ़ेद बाघ (White Tiger) के जन्म लेने की संभावना 10,000 में से 1 होती है।
  12. 1930 में चंपावती नामक मादा बंगाल टाइगर ने 400 से ज्यादा इंसानों को मार डाला था। वह इतिहास की सबसे अधिक इंसानों को मारने वाली आदमखोर बाघ थी।
  13. बाघ के पंजे 4.7 इंच (12 सेंटीमीटर) तक बढ़ते हैं।
  14. बाघ एक पंजे के निशान को ‘pug mark’ कहते हैं।
  15. जन्म देने के बाद से 2 वर्ष तक शावकों की देखभाल मादा बाघ करती है।
  16. Tigers के समूह को ‘Ambush’ या ‘Streak’ कहा जाता हैं।
  17. भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित सुंदरवन दलदली क्षेत्र का जंगल सबसे ज्यादा tiger attack के लिए जाना जाता है। 
  18. बाघ के बारे में यह भी कहा जाता है की ये अपने इलाके को चिन्हित करने के लिए पेड़ों को खरोंचकर पंजे का निशान बनाते है। इसके अलावा वे इसके लिए अपने मूत्र का भी उपयोग करते हैं।
  19. बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 29 जुलाई को ‘World Tiger Day’ मनाया जाता है।
  20. बाघों की रक्षा के लिए भारत में 1973 से ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ (Project Tiger) प्रारंभ किया गया है। इसके बाद से बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

जानें बाघ से जुड़ी कुछ खास बातें यहाँ

बाघ से जुड़ी कुछ खास बातें यहाँ दी गई हैं :

  1. बाघ भारत, बांग्लादेश, मलेशिया और साउथ कोरिया का राष्ट्रीय प्राणी है।
  2. बाघ का लैटिन नाम “Panthera Tigris” है।
  3. साइबेरियन टाइगर (Siberian Tiger) के शरीर में बंगाल टाइगर की तुलना में कम धारियाँ होती हैं और ये धारियाँ काले रंग की न होकर भूरे रंग की होती हैं।
  4. याददाश्त के मामले में बाघ इंसानों से तेज होते हैं। इनकी याददाश्त इंसानों की तुलना से 30 गुना तेज होती है।
  5. बिल्ली के DNA का 95.6 % भाग बाघ के DNA से मेल खाता है।
  6. Sumantran Tiger विश्व की सबसे छोटी उप बाघ प्रजाति है। Male Sumantran Tiger का वजन 120 किलोग्राम होता है। जो एक मादा शेर (Female Lion) के वजन के बराबर होता है।
  7. बाघ अपने पूंछ का इस्तेमाल एक-दूसरे से संवाद करने में भी करते हैं। 
  8. एक बाघ अपने पंजों से बड़े से बड़े शिकार की खोपड़ी तोड़ सकता है।
  9. एक टाइगर 6 से 7 किलोमीटर तक बिना रुके तैर सकता है।
  10. बाघ को शेर की तुलना में ज्यादा फुर्तीला और ज्यादा ताकतवर माना जाता है।

सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehavior Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi
Facts About Qutub Minar in HindiTree Facts in Hindi
Facts About Elephant in HindiAmazing Facts About Science in Hindi
Facts About Mars in HindiFacts About Sparrow in Hindi
Youtube Facts in HindiFacts About Earth in Hindi
Facts About Universe in HindiFacts About Owl in Hindi
Mango Facts in HindiHeart Facts in Hindi
Facts About Bermuda Triangle in HindiMonkey Facts in Hindi
Holi Facts in HindiFacts About Human in Hindi
Banana Facts in HindiFacts About Pigeon in Hindi
Psychology Facts About Human Mind in Hindi

उम्मीद है आपको Facts About Tiger in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*