एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ek hi Thali ke Chatte Batte Hona Muhavare Ka Arth) ‘एक ही स्वभाव के लोग’ या ‘समान गुट के व्यक्ति’ होता है। जब किसी को दो लोगों को एक जैसा बताना होता है तब एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का अर्थ’ (Ek hi Thali ke Chatte Batte Hona Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ek hi Thali ke Chatte Batte Hona muhavare ka arth) ‘एक ही स्वभाव के लोग’ या ‘समान गुट के व्यक्ति’ होता है।
एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- बेईमानी करने में तो सोहन और मोहित एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
- कक्षा में केवल दो ही छात्र कम अंक लाए हैं क्योंकि दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
- तुम्हें अपनी ईमानदारी की सफाई देने की कोई आवश्यकता नहीं है, मैं जानता हूँ कि तुम दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो।
- वह दोनों ही कल चोरी करते हुए पकड़े गए थे क्योंकि वे एक ही थाली के चट्टे बट्टे है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, एक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का अर्थ (Ek hi Thali ke Chatte Batte Hona Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।