Ek Anar Sau Bimar: एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ (Ek Anar Sau Bimar Muhavare ka Arth) ‘वस्तु कम व मांग अधिक होना’ होता है। आसान भाषा में समझें तो जब वस्तु की पूर्ति की तुलना में मांग अधिक हो यानी अगर किसी जगह पर भर्ती के लिए एक पद खाली हो और उसे भरने के लिए सौ उम्मीदवार हो तब एक अनार सौ बीमार मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ (Ek Anar Sau Bimar Muhavare ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे। 

मुहावरे किसे कहते हैं? 

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ क्या है?

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ek Anar Sau Bimar Muhavare ka Arth) ‘वस्तु कम व मांग अधिक होना’ होता है।

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ अंग्रेजी में 

A Pomegranate Hundred Sick- Anmol Applied For a Post in SSC, But There Were Already Thousand of People Applied. 

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है:-

  • आज फास्ट फूड की दुकान में वस्तु कम और मांग अधिक थी। 
  • यहाँ हमेशा ही शिक्षक भर्ती के लिए एक पद और सौ उम्मीदवार होते हैं।
  • कल कक्षा में अध्यापक ने छात्रों को एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ बताया। 
  • सोहन पार्टी में समोसा लाया लेकिन यह तो ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली बात हो गई। 
  • मोहन ने दुकानदार से कहा, गर्मी के मौसम में आपके पास एक ही मटका है लेकिन अब मटको की मांग अधिक हो रही है। यह तो वही हुआ एक अनार सौ बीमार। 
  • जब मैंने बाजार में एक बैग पसंद किया तो उसे लेने के लिए और लोग आ गए। 

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ चाँदी का जूता मुहावरे का अर्थ
घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ 
मुंह ताकना मुहावरे का अर्थ गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ 
गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थगुरू घंटाल मुहावरे का अर्थ 
खेह खाना मुहावरे का अर्थढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ
ख्याली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थखून जलाना मुहावरे का अर्थ
अपनी पगड़ी अपने हाथ मुहावरे का अर्थ जीते जी मर जाना मुहावरे का अर्थ
हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ खून के आँसू रुलाना मुहावरे का अर्थ 
भाग्य का मारा होना मुहावरे का अर्थआँख भर आना’ मुहावरे का अर्थ 
अंधेरे घर का उजाला मुहावरे का अर्थ नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ
अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थमुंह मोड़ना मुहावरे का अर्थ 
मजा चखाना मुहावरे का अर्थ कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ 
अन्न-जल उठना मुहावरे का अर्थआसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ (Ek Anar Sau Bimar Muhavare ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*