Eid in Hindi : जानिए क्यों मनाई जाती है ईद?

1 minute read
Eid in Hindi

ईद एक अरबी शब्द है। ईद का मतलब होता है खुशी यानि खुशी का वह दिन जो बार-बार आए। ईद के दिन लोग अल्लाह से गुनाहों की माफी के साथ ही अपने करीबी लोगों के अच्छे की दुआ करते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार दो बार ईद मनाई जाती है। एक होती है ईद उल फितर और दूसरी होती है ईद उल अजहा। विश्व के सभी कोने में हर एक मुस्लिम लोग इसे उल्लासपूर्वक मनाते हैं। हमारे देश में ईद पर सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं। ईद का त्योहार मनाने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए इस ब्लाॅग Eid in Hindi में ईद मनाने के बारे में विस्तृत जानेंगे।

ईद के बारे में

Eid in Hindi : ईद का त्योहार समाज के अंदर खुशियां फैलाना, पड़ोसियों के साथ सुख-दुख में भागीदार बनना और जन जन के बीच सौहार्द फैलाना एक अहम भूमिका अदा करता है। मुसलमानों के लिए रमजान का महीना विशेष धार्मिक महत्व का होता है। इस महीने के दौरान सभी मुसलमान पूरे दिन का उपवास रखते हैं। घर के सभी लोग सुबह एक निश्चित समय पर उठकर नमाज पढ़ते हैं। रमजान महीने के अंतिम दिन सभी मुसलमान चांद को देखने के लिए उत्सुकता रखते हैं क्योंकि चांद की दिखाई देने के बाद ही दूसरे दिन ईद मनाई जाती है। ईद के त्यौहार के बारे में सजीव चित्रण महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद ने अपनी प्रसिद्ध कहानी ईदगाह के अंदर किया है।

Eid in Hindi

ईद (Eid in Hindi) का इतिहास क्या है?

ईद उल अजहा पर कुर्बानी दी जाती है। इस्लामिक कैलेंडर और हिजरी के अनुसार रमजान वर्ष का नौवां महीना होता है। इस महीने को 624 ईसवी में हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध के दौरान उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद युद्ध जीतने की खुशी में हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा ईद उल फितर मनाया गया था। इसके बाद पूरे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष ईद मनाई जाने लगी। ईद मनाने से पूरे रमजान के 30 दिन तक रोजा रखा जाता है और इसके बाद चांद देखकर ईद मनाई जाती है।

यह भी पढ़ें : ईद उल जुहा

ईद (Eid in Hindi) का महत्व क्या है?

भारत में ईद (Eid in Hindi) का बहुत महत्व है। ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों द्वारा मनाई जाने वाली दो प्रमुख छुट्टियों में से एक है और रमज़ान के पवित्र महीने के अंत की याद दिलाती है, जिसमें मुसलमान रोज़ सुबह होने से पहले से सूर्यास्त तक उपवास करते हैं। इसे सुबह एक बड़ी, समुदाय-व्यापी प्रार्थना सेवा के साथ मनाया जाता है, जिसके बाद भोजन और दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत होती है। लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं और मिलकर बधाई देते हैं।

Eid in Hindi

Shayari on Eid : ईद पर शायरी

Shayari on Eid : शायरी इमेज इस प्रकार दी जा रही हैं जिनसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और स्वजन को ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैंः

  1. ऐ चांद उन्हें मेरा ये पैगाम देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
    जब देखें वो तुझे तो,
    मेरी तरफ से उन्हें ईद मुबारक कहना
  1. समुद्र को उसके किनारे मुबारक
    चांद को सितारे मुबारक फूल को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक हो
  1. चुप्पे सें चाँद की रौशनी चोय जाई आपे दे रे
    से ये हव कुच कह जाई अपको
    दिल से जो चाटे हो मांग लो खुदा से
    हम देखते है मिल जाये वोह आपको।
  1. ज़िन्दगी का हर पल ख़ुशियाँ सी काम ना हो, एपी का हर दिन ईद से काम ना हो,
    ये दुआ है की, ऐसे ईद का दिन है हमको नसीब हो।
    ईद मुबारक!
  1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
    ऐसे ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो जाए,
    जिसमें कोई दुःख और गम न हो
    आप और आपके परिवार को ईद मुबारक हो…
  1. सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
    दुनिया की सारी गम तुमे भूल जाओ,
    चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
    ऐसी उम्मीद के साथ यार तुमे
    || हैप्पी ईद ||
  1. तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाए, आपका मुकद्दर इतना रोशन हो कि,
    आमीन कहने से पहले ही आपका दुःख मंजूर हो जाए
    आपको दिल से ईद मुबारक हो!
  1. चांद सी रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भारा जाए रोजा तुमारा,
    हर नमाज हर दुआ हो कुबूल तहरी, ये
    है अल्लाह अल्लाह दुआ हमरी।
  1. देखा ईद का चाँद तो
    पूछा ये दुआ रब से,
    देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
    ईद मुबारक हो।
  1. ईद का त्यौहार आया है
    खुश लोगों को अपने संग लाया है
    खुदा ने दुनिया को महकाया है।
    फिर देखो ईद का त्यौहार आया है
    आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
  1. रात को नया चाँद मुबारक,
    चाँद को चाँदनी मुबारक,
    फलक को सितारे मुबारक,
    सितारों को बुलन्दी मुबारक,
    और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

यह भी पढ़ें : ईद उल फितर पर निबंध 100, 200 और 300 शब्दों में

Eid in Hindi
  1. दीपक में अगर नूर ना होता;
    तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
    मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
    अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
    ईद मुबारक!
  1. सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
    दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
    चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
    इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
    ईद मुबारक
  1. सूरज की किरणें तारों की बहार;
    चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
    हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
    उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
    ईद मुबारक!
  1.   ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
    जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
    ईद मुबारक!
  1. माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़
    शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी
    – जलील निज़ामी
  1. अगर हयात है…
    अगर हयात है देखेंगे एक दिन दीदार
    कि माह-ए-ईद भी आख़िर है इन महीनों में
    – मिर्ज़ा रज़ा बर्क़
  1. ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
    और कहियो कि कोई याद किया करता है – त्रिपुरारि
  1. अपनी ख़ुशियाँ भूल जा…
    अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद
    ‘सैफ़ी’ तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद
    – सैफ़ी सरौंजी
  1. तुम बिन चाँद न देख सका…
    तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
    बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद
    – बेकल उत्साही
Eid in Hindi

Eid Quotes in Hindi

Eid Quotes in Hindi इस प्रकार हैंः

  1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
    जिसमे कोई दुःख और गम न हो
    आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
  1. समुद्र को उसका किनारा मुबारक
    चांद को सितारा मुबारक
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक 
  1. इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
    हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
    ईद मुबारक़
  1. सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत
    यही पैगाम लेकर आई है ईद, ईद मुबारक़
  1. चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
    हर घड़ी हो ख़ुशहाल,
    उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
  1. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
    हमारी दुआ है ईद पर वो पूरी हो जाए!!
  1. यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
    बाकी ना रहे आपको कोई गम ईद के दिन,
    आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियां भरा चांद,
    और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन!
  1. रमजान ईद चांद से भी ज्यादा रोशन हो आपको,
    आपका हर एक दिन का रोजा हो प्यार से भरा,
    अल्लाह कबूल करें आपकी हर नमाज और सभी, मन्नतें यही दुआ करते हैं,
    अल्लाह से हम आपकी!
  1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
    जिसमे कोई दुख और गम न हो,
    आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!!
  1. नजर का चयन दिल का सुरूर होते हैं,
    कुछ ऐसे लोग जहां में जरूर होते हैं,
    सदा चमकाता रहे ईद का त्यौहार,
    करीब रहकर भी हमसे जो दूर रहते हैं!!
Eid in Hindi

Eid in Hindi : Eid Mubarak Wishes in Hindi

Eid in Hindi: Eid Mubarak Wishes in Hindi इस प्रकार हैंः

  1. खीर शकर सिवैयां पकाने की धूम है🎉🌙
    पीरो को नेअमते खाने की धूम है,
    लड़कों को ईदगाह के जाने की धूम है,
    ऐसी न शब्बरात न बक़रीद की खु़शी,
    🎉🌙जैसी हर एक दिल में है इस ईद की खु़शी
  1. मुबारक हो आप को खुदा की दी यह जिंदगी🎉🌙
    🎉खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी🎉
    🎉गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है🎉
    🎉🌙यह हमारी आप सदा यूंही मुस्कुराए
  1. ईद के दिन आओ करें यही वादा,
    खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
    खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
    कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
    सभी लोगों को ईद मुबारक!
  1. ईद का त्यौहार आया है
    खुशियां अपने संग लाया है
    खुदा ने दुनिया को महकाया है,
    देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
    आप सभी को दिल से ईद मुबारक
  1. अल्लाह आपको ईद के
    मुक्कदस मोके पर तमाम
    खुशियाँ अता फरमाए
    और आपकी इबादत कबूल करें
  1. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
    फना हो लब्ज़-ए-गम यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक 2021
  1. दिए जलते और जगमगाते रहें
    हम आपको इसी तरह याद रखें
    जब तक ज़िंदा है ये दुआ है हमारी
    आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
    आप को ईद मुबारक
  1. ए चांद, तू उन्हें मेरा पैगाम कह देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
    जब वह तुक बाहर आकर देखता है
    उन्हें मेरी ओर से ईद मुबारक कह देना
  1. जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हों, ऐसे ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
  1. सोचा केसी आप से बात करूँ, अपना केएस कोई याद करुँ, किया जो फ़ैसला ईद मुबारक के, दिल ने कभी क्यूं ना आफ़र्स शुरावत करुण। ईद मुबारक
Eid in Hindi

Eid in Hindi: Eid Mubarak Status Hindi

Eid in Hindi – Eid Mubarak Status Hindi इस प्रकार हैंः

  1. ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन
    इक उदासी भी साथ लाती है
    ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के
    जाने किस किस की याद आती है 
    ~फ़रहत एहसास
  1. किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन
    फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन
    अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा
    तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन
  1. मेरे यारों को ईद मुबारक हो
    ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो
    आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा
    आज सबको को ईद मुबारक हो
  1. अल्लाह आपको ईद के
    मुक्कदस मोके पर तमाम
    खुशियाँ अता फरमाएँ
    और आपकी इबादत कबूल करें।
  1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
    जिसमे कोई दुःख और गम न हो
    आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…
  1. समुंद्र को उसका किनारा मुबारक
    चाँद को सितारा मुबारक
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको और आपके परिवार को ईद का त्यौहार मुबारक
  1. सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
    दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
    चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
    ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
    || मुबारक हो ईद ||
  1. छुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
    धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
    दिल जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
    हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको
    || ईद की मुबारकबाद ||
  1. दिए जलते और जगमगाते रहे
    हम आपको इसी तरह याद आते रहे
    जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
    आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
    || ईद मुबारक ||
  1. आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,
    सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है,
    जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते,
    अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है…

Eid in Hindi: ईद किन देशों में मनाई जाती है?

ईद भारत सहित कई देशों में मनाई जाती है जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैः

  • भारत
  • सीरिया
  • मिस्त्र
  • यमन
  • अफगानिस्तान
  • रूस
  • सूडान
  • चीन 
  • मलेशिया 
  • सोमालिया
  • पाकिस्तान।

FAQs

ईद कितनी होती है?

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 1 साल में दो ईद आती है: एक होती है ईद उल जुहा और दूसरे होती है ईद उल फितर।

ईद-उल-फितर 2024 कब है?

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद 10वें शव्वाल (महीने) की पहली तारीख को मनाई जाती है। 2024 में यह 10 अप्रैल को पड़ रही है और ऐसे में 10 या 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जा सकता है।

भारत में ईद को क्या कहते हैं?

भारत में ईद को ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहा जाता है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको EID in Hindi (ईद) से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*