DU PhD Admission 2023 Last Date 31 जुलाई है। छात्र पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए phd@admision.du.ac.in विजिट कर सकते हैं। UG एडमिशन के लिए, कैंडिडेट्स ऑफिशियल CUET वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in विजिट करें। पीजी एडमिशन के लिए cuet.nta.nic.in विजिट करें। आगे ‘Register’ टैब पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरने के बाद छात्र अप्लाई कर सकते हैं। भविष्य के लिए रसीद का प्रिंटआउट निकाल लें।