DU में पीएचडी एडमिशन 2023 कब तक ले सकते हैं ये सवाल इच्छुक छात्रों में मन में आ रहा है। DU PhD Admission 2023 Last Date 31 जुलाई है। छात्र पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए [email protected] विजिट कर सकते हैं।
DU PhD Admission 2023 Last Date: एडमिशन करने के लिए स्टेप्स?
- UG एडमिशन के लिए, कैंडिडेट्स ऑफिशियल CUET वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in विजिट करें।
- पीजी एडमिशन के लिए, CUET PG की ऑफिशियल वेबसाइट – cuet.nta.nic.in विजिट करें।
- वेबसाइट ओपन होने पर कैंडिडेट्स को ‘Register’ टैब मिलेगा, उन्हें उस पर क्लिक करना होगा।
- जानकारी को पढ़ने और समझने के बाद, कैंडिडेट्स को ‘Proceed’ बटन क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फॉर्म के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा। कैंडिडेट्स को आवश्यक डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- महत्वपूर्ण डिटेल्स भरने के बाद उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे सिग्नेचर, फोटो, मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे। कैंडिडेट्स को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करते समय एप्लिकेशन फी का भुगतान करना होगा अन्यथा ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।
- फी जमा करने के बाद, कैंडिडेट फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
DU में पीएचडी की स्पेशलाइजेशन
- PhD (History)
- PhD (Commerce)
- PhD (Pharmacology)
- PhD (Political Science)
- PhD (Business Administration)
- PhD (Library & Information Science)
- PhD (Psychology)
- PhD (Physical Education)
- PhD (Economics)
- PhD (Anthropology)
ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ।