DU Admissions 2023: पहले ही दिन UG के लिए आए 52 हज़ार एप्लीकेशंस

1 minute read
DU Admissions 2023 UG

दिल्ली विश्वविद्यालय UG एडमिशंस 2023 शुरू हो गए हैं। एडमिशन प्रक्रिया के पहले ही दिन विश्वविद्यालय को 52,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। DU एडमिशन UG और PG दोनों एडमिशंस के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं। इस साल, लगभग 78 डीयू कॉलेजों द्वारा लगभग 71,000 सीटों की पेशकश की जा रही है।

DU Admissions 2023 जारी है और जो कैंडिडेट्स डीयू एडमिशंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/ विजिट करके एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। डीयू में CUET स्कोर के बेस पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

डीयू प्रवेश के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को CSAS UG 2023 एप्लिकेशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) का भुगतान करना होगा। UR, OBC-NCL और EWS कैटेगरी के लिए एप्लिकेशन फीस INR 250 है, जबकि SC, ST और PWBD कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस INR 10 है।

डीयू के VC योगेश सिंह के अनुसार, ज्यादातर छात्रों ने अपने CUET UG 2023 रजिस्ट्रेशन के दौरान बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए आवेदन किया था, इसके बाद बीकॉम प्रोग्राम में कुल 1,26,239 छात्रों ने CUET के माध्यम से आवेदन किया है।

डीयू के 68 कॉलेजों में 71,000 सीटों के साथ कुल 78 UG प्रोग्राम हैं जबकि पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में 13,500 सीटों के साथ 77 PG कोर्सेज हैं।

डीयू में एडमिशन लेने के लिए 31 अगस्त, 2023 लास्ट डेट है और क्लासेज 1 अगस्त से शुरू होंगी।

अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*