मुहावरे जिनका प्रयोग हम लगभग प्रतिदिन करते हैं, मुहावरे हमारी बातों को कम शब्दों में बेहतर तरह से प्रस्तुत करने में मदद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम मुहावरों का सही अर्थ जानें बिना ही उनका प्रयोग कर देते हैं, जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है। ऐसे ही मुहावरों की सूची में शामिल है दिमाग का दही करना मुहावरा जिसके अर्थ में अक्सर कई लोग गलती कर देते हैं, इसलिए इस ब्लॉग में ‘दिमाग का दही करना मुहावरे का अर्थ’ (Dimag Ka Dahi Hona Muhavare Ka Arth) और इसके भाव को स्पष्ट करने के लिए वाक्य प्रयोग दिए गए हैं जो आपको इसके बारे में जानने में मदद करेंगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
दिमाग का दही करना मुहावरे का अर्थ क्या है?
दिमाग का दही करना मुहावरे का अर्थ (Dimag Ka Dahi Hona Muhavare Ka Arth) होता है ‘ दिमाग को भ्रमित करना, बेकार की बातें कर परेशान करना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी को बेकार की बातें कर परेशान कर देता है, कि वह सोचने-समझने की क्षमता खो देता है, तो उसके लिए ‘दिमाग का दही करना’ मुहावरे का प्रयोग करते हैं।
दिमाग का दही करना पर व्याख्या
“दिमाग का दही करना” आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग कुछ इस तरह किया जाता है जैसे- कल इंशोरेंस कंपनी वाले से बात करके मेरे दिमाग का दही हो गया।
दिमाग का दही करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
दिमाग का दही करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- शुभम ने इतनी झूठी बातें कहीं कि मेरे दिमाग का दही हो गया।
- UPSC परीक्षा इतनी कठिन थी कि उसका पेपर पढ़ते ही मेरे दिमाग का दही हो गया।
- कल ऑफिस में कुछ लोगों का काम सही करते-करते रोहित के दिमाग का दही कर दिया।
- उसकी बात सुनते-सुनते मेरे दिमाग का दही हो गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि दिमाग का दही करना मुहावरे का अर्थ (Dimag Ka Dahi Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।