Delhi Police SI Exam Date 2023: शुरू हो गए एग्जाम, 6 अक्टूबर तक होंगे आयोजित

1 minute read
Delhi Police SI Exam Date 2023

Delhi Police SI Exam Date 2023 शुरू हो गए हैं। टियर 1 के ये एग्जाम 3-6 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होंगे। टियर 1 सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए टियर 2 एग्जाम 22 दिसंबर 2023 के लिए शेड्यूल करके रखे हुए हैं। रिजल्ट्स चेक करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ssc.nic.in विजिट कर सकते हैं। नीचे इस ब्लॉग में Delhi Police SI Exam Date 2023 के साथ-साथ रिजल्ट कैसे चेक करें इसके बारे में बताया गया है।

एग्जाम टाइमलाइन

नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट20 जुलाई 2023
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू22 जुलाई 2023
ऑनलाइन एप्लिकेशन क्लोजिंग डेट13 अगस्त 2023
चालान पेमेंट भरने की डेट13 अगस्त 2023
कंप्यूटर-बेस्ड एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड इशू डेट्सजल्द घोषणा की जाएगी
CBT एग्जाम डेट-03-06 अक्टूबर 2023 (टियर 1)
-22 दिसंबर 2023 (टियर 2)
CBT एग्जाम रिजल्ट डेटजल्द घोषणा की जाएगी
Physical Efficiency Test (PET) & Physical Measurement Test (PMT) के लिए चयनित कैंडिडेट्सजल्द घोषणा की जाएगी
Physical Efficiency Test (PET) & Physical Measurement Test (PMT) एडमिट कार्ड इशू डेटजल्द घोषणा की जाएगी
PET & PMT डेटजल्द घोषणा की जाएगी
फाइनल सिलेक्शन लिस्टजल्द घोषणा की जाएगी

जानें केटेगरी के हिसाब से पदों की संख्या

केटेगरीवैकेंसी (मेल)वैकेंसी (फीमेल)
UR4135
Economically Weaker Section (EWS)108
Other Backward Caste1017
Scheduled Caste1312
Scheduled Tribe176

कैसे चेक करें Delhi Police SI Exam Result 2023?

स्टेप 1: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in विजिट करें।
स्टेप 2: Delhi Polic SI Recruitment 2023 के ऐडवर्टाइज़मेंट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब “Results” के डैशबोर्ड लिंक को ओपन करें।
स्टेप 4: इसके बाद SSC रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट करें।
स्टेप 5: अब Delhi Police SI रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*