दिल्ली के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एडमिशन के आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई 

1 minute read
delhi ke schools mein ews category ke liye aawedan shuru

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और प्री स्कूल क्लासेस में एडमिशन के लिए आवेदन से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। वे अभिभावक जो अपने बच्चों का एडमिशन नर्सरी कक्षाओं में कराना चाहते हैं, वे दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा यह एडमिशन नोटिफिकेशन ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के लिए निकली गई है।  

15 मई से पहले कर दें आवेदन  

जो अभिभावक ईडब्ल्यूएस या डीजी कैटेगरी में आते हैं, वे अपने बच्चों का एडमिशन दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी या प्री स्कूल में कराने के लिए दिनांक 30 अप्रैल 2024 से लेकर 15 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 30 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा एडमिशन 

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स कैटेगरी के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट्स आरक्षित की गई हैं। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में उल्लेखित वर्गों के बच्चों को लॉटरी के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 

आयु सीमा और अन्य नियम 

  • प्री स्कूल और नर्सरी में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की आयु 3 वर्ष से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • प्री स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सीडब्ल्यूडी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के लिए एडमिशन हेतु उम्र 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। 
  • प्री प्राइमरी में एडमिशन लेने के लिए ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चे की उम्र 3 वर्ष से 6 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • प्राइमरी और पहली कक्षा में एडमिशन लेने के लिए ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चे की उम्र 5 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • ईडब्ल्यूएस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभिभावक की पारिवारिक आय INR 2.5 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए और अभिभावक दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए। 

यह भी पढ़ें : HP Bose Results 2024 Live Updates : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, 73.76% छात्र हुए पास 

ऐसे करें आवेदन 

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और प्री स्कूल के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • स्टेप 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2:  होम पेज पर दिल्ली ईडब्ल्यूएस एडमिशन 2024-25 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • स्टेप 5: आप चाहें तो एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*