दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ

दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ (Dafa Ho Jaana Muhavare Ka Arth) होता है, दूर जाना या रुख़स्त होना। जब किसी व्यक्ति को दूर जाने के लिए कहा जाता है तो उस संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ (Dafa Ho Jaana Muhavare Ka Arth) होता है- दूर जाना या रुख़स्त होना। आसान शब्दों में समझें तो यह मुहावरा किसी व्यक्ति या वस्तु के समाप्त होने, ख़त्म होने, या अलग हो जाने के अर्थ में प्रयोग किया जाता है।

दफा हो जाना पर व्याख्या

इस मुहावरे में “दफा हो जाना” का प्रयोग किसी व्यक्ति के दूर जाने या किसी वस्तु के समाप्त होने के संदर्भ में किया जाता है। यह मुहावरा कम शब्दों में गहरी बात को प्रदर्शित करता है।

दफा हो जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

दफा हो जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • अंकिता ने देवांग को दफा हो जाने को कहा।
  • राजनीतिक दवाब के चलते पुलिस ने चार्जशीट में मामले को रफा दफा किया।
  • सिगरेट पीना एक बुरी आदत है, देवांग को इस आदत को दफा कर देना चाहिए।
  • रिश्तों में हर वक़्त बहस को बढ़ावा देना सही नहीं, मामले को शांति से बैठकर भी रफा दफा किया जा सकता है।
  • मानव को मुस्कराहट के साथ सारी समस्याओं को दफा कर देना चाहिए।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
गले लगाना मुहावरे का अर्थएड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ
आँखें चार होना मुहावरे का अर्थतिल का ताड़ बनाना मुहावरे का अर्थ
आँख लगना मुहावरे का अर्थअपना हाथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ
कलई खुलना मुहावरे का अर्थलू उतारना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ (Dafa Ho Jaana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*