दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ ही जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ

दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ (Daant Khatte Karna Muhavare Ka Arth) जब कोई व्यक्ति किसी प्रतियोगिता या किसी बात पर किसी को पराजित कर देता है तो हम उस वाक्य के लिए दांत खट्टे करना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। कई बार हिंदी की परीक्षाओं में मुहावरों के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लॉग में दांत खट्टे करना मुहावरे अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ क्या है?

दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ (Daant Khatte Karna Muhavare Ka Arth) होता है-  पराजित करना, परास्त करना, हरा देना।

दांत खट्टे करना मुहावरे पर व्याख्या

कश्मीर में आतंकवादियों कि हर एक गलत मिशन को भारतीय फौज ने खत्म कर दिया और उनके दांत खट्टे कर दिए। 

दांत खट्टे करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

दांत खट्टे करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग यहां दिया जा रहा हैः

  • ‌‌‌भारत ने कई बार युद्ध में पाक सेना के दांत खट्टे किए है।
  • इस बार भारत ने T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य टीमों के दांत खट्टे कर दिए हैं।
  • कल रात सड़क पर चोरों के मोहित ने दांत खट्टे कर दिए थे। 
  • स्कूल में हो रही डिवाइड कम्पटीशन में अनुराग ने सबके दांत खट्टे कर दिए। 

उम्मीद है कि दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ (Daant Khatte Karna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*