CUET-UG 2023: रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

1 minute read
CUET-UG 2023

काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम (सीयूईटी-यूजी 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 फ़रवरी 2023 की रात से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स National Testing Agency (NTA) की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स जो सीयूईटी यूजी-2023 में शामिल होना चाहते हैं, वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस एंट्रेस एग्जाम के लिए बनाए गए पोर्टल (cuet.samarth.ac.in) पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को अधिकतम 3 सब्जेक्ट्स के लिए INR 750, 7 विषयों के लिए INR 1,500 और 10 विषयों के लिए INR 1,750 देने होंगे। OBC (NCL), EWS, SC-ST, दिव्यांग और अन्य कैंडिडेट्स के लिए फीस में छूट दी गई है। कैंंडिडेट्स 12 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई, इन स्टेप्स में समझें

सबसे पहले आपको cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।

रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन डिटेल प्राप्त करनी होगी।

बाद में लॉगिन कर आवेदन के लिए आगे बढ़ें।

  • एप्लीकेशन पेज पर जाने के बाद मांगी गई डिटेल सेव करें।
  • फोटो, सिग्नेचर और 12वीं की मार्कशीट व अन्य डाक्यूमेंट्स सेव करें।
  • पूरी जानकारी वेरीफाई करने के बाद एप्लीकेशन फी सबमिट करें।
  • एप्लीकेशन फी सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट सेव कर लें।

कितनी पालियों (शिफ्ट्स) में होगा एग्जाम और कैसे मिलेगा एडमिशन?

यूजीसी के अध्यक्ष के मुताबिक कैंडिडेट्स की संख्या और सब्जेक्ट्स का ध्यान रखते हुए एग्जाम तीन पालियों में होगा। इससे एग्जाम के समय परेशानी नहीं आएगी। बता दें कि यह एग्जाम इंग्लिश, हिंदी, बंगाली सहित 13 लैंग्वेज में आयोजित कराया जाता है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने पिछले वर्ष मार्च में घोषणा की थी कि सभी सेंट्रल यूनिवर्सटीज में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन एक एंट्रेस एग्जाम के माध्यम से दिया जाएगा। 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*