CTET July 2024 Exam Schedule: जानिए CTET July 2024 का क्या रहेगा एग्जाम शेड्यूल

1 minute read
CTET July 2024 Exam Schedule
CTET July 2024 Exam Schedule

CTET July 2024 में आवेदन करने की नोटिफिकेशन जारी होते ही उम्मीदवार CTET की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें उम्मीदवारों की मदद के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in मुख्य भूमिका निभा रही है। आवेदन की प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम शेड्यूल के बारे में जानने की भी काफी इच्छा होगी। इस अपडेट में उम्मीदवारों को CTET July 2024 Exam Schedule के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस अपडेट में आप CTET की तैयारी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि2 अप्रैल 2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि2 अप्रैल 2024
परीक्षा का आयोजन की तिथि 7 जुलाई 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

CTET July 2024 Exam Schedule

CTET July 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों CTET July 2024 Exam Schedule के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि ये परीक्षा हर बार की तरह दो पेपर में पूर्ण की जाएगी। इस वर्ष ये परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित होगी, पेपर-1 के दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है तो वही पेपर-2 के लिए सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पेपर का कुल समय ढाई घंटा निर्धारित किया गया है।

CTET July 2024 से जुड़ी विशेष जानकारी

CTET July 2024 के लिए आवेदन करने की नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है, जिसके लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट आपके लिए मददगार साबित होगी। इस परीक्षा में आवेदन करने तथा फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 है, जिसके बाद परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जायेगा। यह परीक्षा एक ऑफलाइन मोड परीक्षा होगी, जो कि देशभर के 136 शहरों में 20 भाषाओं में होगी।

CTET पेपर-1 के माध्यम से उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं, तो वहीं CTET पेपर-2 के माध्यम से उम्मीदवार कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षक बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*