Delhi Budget 2024: शिक्षा क्षेत्र में यह रही छात्रों को सौगात, जानें पूरी खबर

1 minute read
Delhi Budget 2024 itna raha education budget

आज यानि 4 मार्च को दिल्ली सरकार ने Delhi Budget 2024 जारी कर दिया है। इस बजट में छात्रों भारी सौगात दी गई है। दिल्ली की फाइनेंस और शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा के लिए INR 16,396 करोड़ एलोकेशन के लिए प्रोपोज़ किए हैं। वर्ष 2023 में दिल्ली सरकार की ओर से INR 16,575 करोड़ दिए गए थे। वहीं Delhi Budget 2024 का कुल बजट INR 76,000 करोड़ रहा है।

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) को ऐलोकेट किए गए INR 100 करोड़

इस वर्ष शिक्षा बजट के तहत, टीचर्स को ट्रेनिंग देने के लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) को INR 100 करोड़ एलोकेट किए गए हैं, और नए स्कूलों और क्लासेज के निर्माण के लिए अन्य INR 150 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं। इस बारी शिक्षा पर पूरे बजट का 21.57 परसेंट खर्च किया गया है।

वित्त और शिक्षा मंत्री आतिशी ने वित्त वर्ष 2024-25 में मौजूदा क्लासेज के रखरखाव के लिए INR 45 करोड़ और विशिष्ट उत्कृष्टता स्कूलों के लिए INR 42 करोड़ का प्रस्ताव रखा।

उच्च शिक्षा और टेक्निकल एजुकेशन के लिए इतना रहा बजट

मंत्री ने शिक्षा के लिए INR 118 करोड़, उच्च शिक्षा और टेक्निकल एजुकेशन के लिए INR 1,212 करोड़ और “बिजनेस ब्लास्टर्स सीनियर” के लिए INR 15 करोड़ के एलोकेशन की घोषणा की।

यह भी कहा गया

एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि में, मंत्री ने स्टेट रन यूनिवर्सिटीज में 20,000 नई सीटें जोड़ने की घोषणा की, जिससे इन संस्थानों में 93,000 छात्रों के वर्तमान एनरोलमेंट को भी जोड़ा जा सके।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*