CTET Exam Time Duration : जानिए CTET परीक्षा का समय और कैसे आप अपने समय को मैनेज कर सकते हैं?

1 minute read
CTET exam time duration janiye pariksha ke samay or kaise apne samay ko kaise karein manage

CTET का पूरा नाम “सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट” होता है, इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त के माह में होने की संभावना है। जिसके लिए 27 अप्रैल 2023 को आवेदन की तिथि शुरू हुई थी, यदि फॉर्म में कोई त्रुटि/गलती हुई है तो इसके लिए आप करेक्शन विंडो में जाकर करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन के लिए आपके पास 2 जून 2023 तक का समय है, इस अपडेट में आपको CTET परीक्षा कितने समय की होती है और इसके लिए आप कैसे अपने टाइम को मैनेज कर सकते हैं, इसके बारे में जानने को मिलेगा।

परीक्षा का नाम सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा का आयोजनकर्तासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का स्तर राष्ट्रीय स्तर 
CTET 2023 की आवेदन शुरू की तिथि27 अप्रैल 2023
CTET 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि26 मई 2023
CTET 2023 परीक्षा का टाइम डियूरेशन 150 मिनट 
CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ 

यह भी पढ़ें : इतिहास में क्यों खास है 31 मई का दिन?

जानिए कितने शिफ्टों में होता है CTET परीक्षा का आयोजन?

इस वर्ष CTET की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जान लेना आवश्यक है कि यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाती है। जिसमें पहली शिफ्ट का समय 9:30 AM से 12:00 PM और दूसरी शिफ्ट का समय 2:30 PM से 5.00 PM तक होता है। परीक्षा का कुल समय लगभग 150 मिनट निर्धारित होता है।

जानिए कैसे करें अपने टाइम को मैनेज?

परीक्षा में बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • CTET एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा है जिसके लिए आपका कंप्यूटर में अच्छा अभ्यास होना चाहिए।
  • परीक्षा के कुल समय को कुल प्रश्नों से विभाजित करके औसतन समय निकाल लें।
  • प्रत्येक प्रश्न को बराबर का समय दें और अपना समय बर्बाद न करें।
  • कागज पर रफ़ काम जैसे कैलकुलेशन के साथ-साथ कंप्यूटर के माउस के बीच बेहतर तालमेल बैठा कर रखें।
  • परीक्षा में ओवर कॉंफिडेंट न हो क्योंकि ऐसा करना आपके समय की बर्बादी होगी।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*