CSEET Exam Date 2024: आज है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, मई में इस डेट को होगा एग्जाम

1 minute read
CSEET Exam Date 2024

CSEET Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 4 मई को आयोजित किया जाएगा। आज यानि 15 अप्रैल ISCI CSEET रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट है। ISCI CSEET के लिए रजिस्ट्रेशन 16 दिसंबर 2023 को शुरू हुए थे। ISCI CSEET की फुलफॉर्म इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी  सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट है।

CSEET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड मध्य अप्रैल से मई के शुरुआती दिनों में जारी होने की संभावना है। नीचे इस एग्जाम का पैटर्न, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) : स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

CSEET Exam Date 2024

ISCI CSEET का सम्पूर्ण ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया है, नीचे टेबल में जानकारी दी गई है-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू16 दिसंबर 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट15 अप्रैल 2024
एडमिट कार्डमिड अप्रैल – मई के शुरूआती दिन
CSEET Exam Date 20244 मई
ISCI CSEET रिजल्टजून (संभावित)

ISCI CSEET का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न

ISCI CSEET का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

कंडक्टिंग बॉडीICSI
सब्जेक्ट4
टोटल क्वेश्चन40
अधिकतम अंक200 अंक
नेगेटिव मार्किंगनहीं है
परीक्षा अवधि2 घंटे

ISCI CSEET एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

ISCI CSEET एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट- icsi.edu विजिट करें।
  • स्टेप 2- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें- आवेदन संख्या और जन्म की तारीख
  • स्टेप 3- बॉक्स में चेक करें और ‘लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- अब स्क्रीन पर सीएसईईटी एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा
  • स्टेप 5- एडमिट कार्ड पर उल्लिखित विवरण की जांच करें
  • स्टेप 6- परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव करें।

ISCI CSEET का रिजल्ट

ISCI CSEET के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रिजल्ट जून में आने की संभावना है।

उम्मीद है कि CSEET Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*