Chandrayaan 3 Members Name with Photo: जानिए चंद्रयान 3 को जिन्होंने बनाया सफल, उनके नाम और फोटो

1 minute read
Chandrayaan 3 Members Name with Photo

14 जुलाई 2023 को ISRO ने चंद्रयान-3 दोपहर 2.35 बजे लॉन्च कर दिया है। ऐसा करने के साथ ही यह चन्द्रमा पर जाने वाला तीसरा मून मिशन बन गया है। क्या आपको पता है यह मिशन सफल बनाने के पीछे जिन सदस्यों की मेहनत है, उनके नाम क्या हैं? यदि नहीं, हम इस ब्लॉग में उनके नाम और फोटो से आपको परिचित करवाते हैं। आइए जानते हैं Chandrayaan 3 Members Name with Photo।

Chandrayaan 3 Members Name with Photo

Chandrayaan 3 Members Name with Photo नीचे दिए गए हैं-

S Somanath: यह वर्तमान में ISRO के चेयरमैन हैं। सोमनाथ 15 जनवरी 2022 से ISRO में चेयरमैन पद पर काबिज़ हैं। इन्होनें BTech और MTech में अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

Chandrayaan 3 Members Name with Photo

P Veeramuthuvel: वीरमुथुवेल चंद्रयान 3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। वीरमुथुवेल 2019 से ही चंद्रयान 3 मिशन को लीड कर रहे थे। इन्होंनें BTech में अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

Chandrayaan 3 Members Name with Photo

S Unnikrishnan Nair: एस उन्नीकृष्णन विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के डायरेक्टर हैं। इन्होनें BTech, MTech और PhD में अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

Chandrayaan 3 Members Name with Photo

A Rajarajan: राजराजन, लॉन्च ऑथोराइजेशन बोर्ड (LAB) के चेयरमैन हैं। इन्होनें BTech में अपनी शिक्षा प्राप्त की है। इनको ISRO टीम एक्सीलेंस की ओर से 3 अवार्ड दिए गए हैं।

Chandrayaan 3 Members Name with Photo

M Sankaran: संकरन, U R राव सेटेलाइट सेंटर (URSC) के डायरेक्टर हैं। फिजिक्स में मास्टर्स कर चुके हैं। इनको ISRO की ओर से कई पुरस्कार दिए गए हैं।

Chandrayaan 3 Members Name with Photo

यह था Chandrayaan 3 Members Name with Photo पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*