Chandigarh TGT Exam Date: 22 से 28 जून में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
Chandigarh TGT Exam Date

Chandigarh TGT Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 23, 24, 25, 26, 27 और 28 जून में 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। चंडीगढ़ TGT एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 फ़रवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चली थी। हालाँकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। TGT की फुलफॉर्म ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर होती है।

यह भी पढ़ें: CAPF Exam Date 2024: जुलाई में जारी होगा एडमिट कार्ड, 4 अगस्त को है एग्जाम

Chandigarh TGT Exam Date

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
चंडीगढ़ TGT नोटिफिकेशन डेट26 फ़रवरी 2024
चंडीगढ़ TGT रजिस्ट्रेशन शुरू करने की डेट26 फ़रवरी 2024
चंडीगढ़ TGT रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट18 मार्च 2024
Chandigarh TGT Exam Date-22 जून (सुबह 10 बजे से 10:50 बजे तक)
-23 जून (सुबह 9:30 बजे से 11:10 बजे तक) और (दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:10 बजे तक)
-24 जून (सुबह 9:30 बजे से 11:10 बजे तक) और (दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:10 बजे तक)
-25 जून (सुबह 9:30 बजे से 11:10 बजे तक) और (दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:10 बजे तक)
-26 जून (सुबह 9:30 बजे से 11:10 बजे तक) और (दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:10 बजे तक)
-27 जून (सुबह 9:30 बजे से 11:10 बजे तक) और (दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:10 बजे तक)
-28 जून (सुबह 9:30 बजे से 11:10 बजे तक) और (दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:10 बजे तक)
चंडीगढ़ TGT एडमिट कार्ड रिलीज़ डेट17 जून से 20 जून 2024 तक
चंडीगढ़ TGT रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: SSC Stenographer Exam Date 2024: 16 जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, अक्टूबर-नवंबर में होगा एग्जाम

चंडीगढ़ TGT एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

चंडीगढ़ TGT एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर आपको चंडीगढ़ TGT एडमिट कार्ड लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरने की आवश्यकता है।
  • सब डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

चंडीगढ़ TGT के लिए एग्जाम पैटर्न

चंडीगढ़ TGT के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

PART-A (50 questions, 50 marks) 
DetailsNo. of MCQs
General Awareness and Reasoning, Arithmetical and questions Numerical Ability 12 Questions
Information and Communication Technology 12 Questions
Teaching Aptitude and Pedagogy 12 Questions
Test of English, Hindi, Punjabi Languages and Comprehension.(English-05,Hindi -05 and Punjabi -04) 14 Questions
PART-B (100 questions, 100 marks)
Questions relating to subject specific (relating to post) 100 Questions

यह भी पढ़ें: SSC CPO Admit Card 2024: जारी हुआ एडमिट कार्ड, 27 से 29 जून तक होगा एग्जाम

उम्मीद है कि Chandigarh TGT Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*