CDAC Exam Date 2024: 6 से 7 जुलाई में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
CDAC Exam Date 2024

CDAC Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 6 से 7 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह से पहले जारी कर दिया जाएगा। C-DAC-C-CCAT एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होकर 26 जून तक खुली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। C-DAC-C-CCAT की फुलफॉर्म Centre for Development of Advanced Computing – Computerized Common Entrance Test होती है।

यह भी पढ़ें: NPCIL Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन (5 जून से 25 जून), एडमिट कार्ड (जल्द), एग्जाम (जल्द)

CDAC Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्समहत्वपूर्ण इवेंट्स
28 मई से 26 जून 2024C-DAC-C-CCAT 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जून 2024C-DAC-C-CCAT 2024 एडमिट कार्ड
6 जुलाई से 7 जुलाई 2024CDAC Exam Date 2024 (C-CCAT)
29 अगस्त 2024क्लासेज शुरू

CDAC एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CDAC एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स का पालन करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर CDAC C-CAT एडमिट कार्ड लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स को भरें।
  • इसके बाद “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब CDAC C-CAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

CDAC के लिए एग्जाम पैटर्न

CDAC के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

TEST PAPERTOPICSDURATION
Section AEnglish, Quantitative Aptitude, Reasoning1 hour
Section BComputer Fundamentals, C Programming, Data Structures, Data Communication & Networking, Object Oriented Programming Concepts,  Operating Systems1 hour
Section CComputer Architecture, Digital Electronics, Microprocessors1 hour

उम्मीद है कि CDAC Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*