CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है योग्यता?

1 minute read
cbse aryabhata ganit challenge mein registration karne ka aakhri din 25 september hai

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2023 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2023 है।

इस स्कॉलरशिप के तहत योग्य स्टूडेंट्स को INR 500 दिए जाएंगे। स्काॅलरशिप अधिकतम 2 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी और स्काॅलरशिप केवल भारतीय नागरिकों को ही प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें- अब हिंदी के साथ दूसरी भाषाओं में भी पढ़ेंगे CBSE स्कूल के स्टूडेंट, जानें बोर्ड के सर्कुलर में क्या नया?

सभी सिंगल गर्ल्स स्टूडेंट्स, जिन्होंने CBSE 10वीं कक्षा की परीक्षा में 60% या अधिक अंक प्राप्त किए हैं और स्कूल (CBSE से संबद्ध) में 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हैं और जिनकी ट्यूशन फीस INR 1,500/- प्रति माह से अधिक नहीं है। 

अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक देखें यहां

कैंडिडेट्स कैसे करें आवेदन? 

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए इस प्रकार आवेदन कर सकते हैंः

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘मुख्य वेबसाइट’ लिंक पर क्लिक करें और एप्लिकेशन लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और आवेदन पत्र पूरा करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद प्रिंट आउट ले लें।
UP Board Exam 2024 Class 10th-12th ke practical exam 21 January se start honge

CBSE बोर्ड के बारे में

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) भारत में सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है, जिसका नियंत्रण और प्रबंधन भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इसकी स्थापना 1929 में की गई थी और इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*