CBSE ने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए रिजल्ट के बाद शुरू की कॉउंसलिंग सर्विस

1 minute read
CBSE ne chhatron ke behtar bhavishya ke liye result ke baad shuru ki counselling service

12 मई 2023 को CBSE ने 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के परिणामों की घोषणा की। देखते ही देखते लाखों बच्चों ने अपने परिणामों को देखा, कुछ अपने अंकों से संतुष्ट दिखाई दिए तो कुछ अपने अंकों से निराश। इसी बीच CBSE ने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कॉउंसलिंग सर्विस शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि CBSE ने कल 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए आज काउंसलिंग सेवा शुरू की है। देश के किसी भी कोने में बैठा छात्र इस सर्विस का लाभ उठा सकता है, जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 जारी किया गया है।

CBSE के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “CBSE  परिणामों की घोषणा के साथ, CBSE ने एक एहम फैसला लिया है जिसमें 13 मई, 2023 से साइकोलॉजिकल सर्विस शुरू करेगा। यह सर्विस 27 मई, 2023 तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे (सोमवार से शनिवार) तक जारी रहेगी।”

CBSE ने टेली हेल्पलाइन सर्विस के माध्यम से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए CBSE से संबद्धित सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 59 प्रधानाचार्य, ट्रेंड कॉउंसलर और विशेष शिक्षक और साइक्लोजिस्ट उपलब्ध होंगे। जिनमें से 53 भारतीय और 6 विशेषज्ञ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान से हैं।

इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए छात्र देश के किसी भी हिस्से से एक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 डायल कर सकते हैं। इसके माध्यम से CBSE टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन छात्रों को तनाव मुक्त रहने का और उन्हें एक सकारात्मक दृष्टिकोण देने का प्रयास करेगी।

इस वर्ष 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। इसी प्रकार 10वीं में 21.6 लाख उम्मीदवारों में से 20.2 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। दोनों कक्षाओं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आई है, इसी को देखकर CBSE ने इस कॉउंसलिंग सर्विस का आयोजन किया है।

इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*