CBSE Compartment Exam Admit Card 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार कम्पार्टमेंट परीक्षा देने वाले हैं, वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी कम्पार्टमेंट परीक्षा
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024, जुलाई में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई तक और कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी, जो कि सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। साथ ही परीक्षा में छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 06 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
CBSE Compartment Exam Admit Card 2024 : ऐसे करें सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड
सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स यहाँ दिए गए हैं :
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- फिर होमपेज खुलने पर परीक्षा संगम वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को Continue लिंक मिलेगा, जिसके बाद उस पर क्लिक करें।
- कंटिन्यू लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- अब स्कूल और फिर एग्जाम एक्टिविटीज पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको CBSE कम्पार्टमेंट एडमिट कार्ड 2024 लिंक दिखाई देगा।
- सीबीएसई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और अपनी लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- फिर अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (6 July) : स्कूल असेंबली के लिए 6 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई 2024 को घोषित कर दिया गया था। इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के पास होने की परसेंटेज 93.06% रहा और कक्षा 12वीं के पास होने का परसेंटेज 87.98% था। कक्षा 10वीं के फाइनल एग्जामिनेशन के लिए कुल 22,51,812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 22,38,827 छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 20,95,467 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए और 12वीं कक्षा के लिए 16,33,730 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,21,224 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 14,26,420 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।