CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 01 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की थी। वहीं, परीक्षा समाप्त होने के बाद अब लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार हैं। बता दें कि सभी स्टूडेंट्स रिज्लट जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स के लिए अगला स्टेप कॉलेज एडमिशन का होगा। यहाँ भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया जा रहा है जिसमें एडमिशन लेकर आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं, इसलिए लेख को अंत जरूर पढ़ें।
Top Universities List 2024: भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
यहाँ भारत की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु
- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली (JNU)
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली
- जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- मणिपाल एकेडमी ऑफ हाईअर एजुकेशन, मणिपाल
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
यह भी पढ़ें – CBSE Board : 5 साल में कैसे रहे 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखें
प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लाभ
यह स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के कुछ लाभ के बारे में बताया गया है, जो कि इस प्रकार हैं:-
- प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ने से स्टूडेंट्स को टॉप फैकल्टी के साथ-साथ बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, हेल्थ प्रोग्राम और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं।
- यूनिवर्सिटी में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं, जिससे स्टूडेंट के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।
- इसके साथ ही टॉप यूनिवर्सिटीज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं।
- यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बना होता है जहां उन्हें अपनी स्किल्स को डेवलप करने और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
- यूनिवर्सिटी में शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं।
- प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में पढ़ने से स्टूडेंट्स को अपने फील्ड की टॉप कंपनियों में आसानी से जॉब मिल जाती है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
उम्मीद है, आप सभी को 12वीं के बाद प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लाभ (CBSE Board Result 2024) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।