CAT Exam Date 2024: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 24 नवंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
CAT Exam Date 2024

CAT Exam Date 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। IIMs द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 24 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम से पहले संस्थान 5 नवंबर को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगाी। CAT एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है जो 13 सितंबर 2024 तक खुली रहेगी।

CAT Exam Date 2024 – कैट परीक्षा तिथि

परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई हैं, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण आयोजनमहत्वपूर्ण तिथियां
CAT 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट1 अगस्त 2024
CAT 2024 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट15 सितंबर 2024
CAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड5 से 24 नवंबर
CAT 2024 Exam Date24 नवंबर 2024
CAT 2024 रिजल्टदिसंबर 2024 के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक

यह भी पढ़ें: AFCAT 2 Exam Date: 9 से 11 अगस्त को होगी परीक्षा, यह है एग्जाम पैटर्न

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • IIM CAT ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘new registration’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद CAPTCHA कोड और OTP मिलने पर डिटेल वेरीफाई करें।
  • अब CAT 2024 ID जो मेल पर भेजी गई है उससे लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल और अकादमिक डिटेल्स भरें।
  • अब नई फोटो और स्कैन्ड साइन अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म फीस भरके फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

CAT 2024 के लिए आवेदन फीस

CAT 2024 के लिए आवेदन फीस नीचे दी गई है-

  • INR 1,200: SC/ST/PwD केटेगरी
  • INR 2,400: जनरल/EWS/NC-OBC केटेगरी

CAT 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CAT 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • CAT की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड (जारी होने पर) सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब ‘login’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना CAT एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
  • अब ‘admit card’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

CAT 2024 का एग्जाम पैटर्न

CAT 2024 का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

CAT 2024 एग्जाम सेक्शन-वर्बल एबिलिटी & रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
-डेटा इंटरप्रिटेशन & लॉजिकल रीजनिंग (DILR)
-क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)
सेक्शन वाइज एग्जाम ड्यूरेशन40 मिनट पर सेक्शन
टोटल क्वेश्चन66
टोटल मार्क्स198
लैंग्वेजइंग्लिश
क्वेश्चन टाइपMCQs और नॉन-MCQs
मार्किंग स्कीम-हर सही उत्तर के लिए 3 मार्क्स
-1 हर गलत उत्तर के लिए 1 मार्क काटा जाएगा

उम्मीद है कि CAT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसी प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*