CAPF Exam Date 2024: 4 अगस्त को है एग्जाम, एक सप्ताह पहले आएगा एडमिट कार्ड

1 minute read
CAPF Exam Date

CAPF Exam Date 2024 के लिए जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। CAPF 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अप्रैल को शुरू हुई थी जो 14 मई तक चली थी। इस एग्जाम के रिजल्ट जारी करने की संभावना अगस्त के चौथे सप्ताह की बनी हुई है। CAPF की फुलफॉर्म सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स होती है।

CAPF Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

पर्टिक्युलर्समह्त्वपूर्ण डेट्स
CAPF एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू24 अप्रैल 2024
CAPF एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट14 मई 2024 (शाम 6 बजे तक)
CAPF एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो15 मई से 21 मई 2024
CAPF एग्जाम के लिए एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
CAPF Exam Date 20244 अगस्त 2024
CAPF एग्जाम का रिजल्ट अगस्त 2024 के आखिरी सप्ताह में

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (2 June) : स्कूल असेंबली के लिए 2 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

CAPF 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CAPF 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर UPSC CAPF एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें जो “What’s new” सेक्शन में उपलब्ध है।
  • अब CAPF AC 2024 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, लॉगिन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स भरें।
  • अब CAPF एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद अपने CAPF एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी निकाल लें।

CAPF 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

CAPF 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम का नामसेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF)
एग्जाम फेजटोटल 3 फेज़ेस:
-रिटन टेस्ट (पेपर 1 और पेपर II)
-फिजिकल स्टैंडर्ड्स/फिजिकल एबिलिटी टेस्टमेडिकल टेस्ट
-इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट
मार्क्स एलॉटमेंट-पेपर I – 250 मार्क्स
-पेपर II – 200 मार्क्स
-इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट – 150 मार्क्स
Duration of the written exam-पेपर I – 2 घंटे
-पेपर II – 3 घंटे

नोट: दोनों एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे

यह भी पढ़ें: राजस्थान PTET Admit Card 2024: आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, ptetggtu.com से डाउनलोड करें

उम्मीद है कि CAPF Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*