BITSAT 2024 Exam Date Session 1: 15 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड, 20 से 24 मई को है एग्जाम

1 minute read
BITSAT 2024 Exam Date Session 1

BITSAT 2024 Exam Date Session 1 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 20 से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा। 15 मई को BITSAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आज यानि 6 मई से 10 मई तक सेशन 1 के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। BITSAT सेशन 1 और 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी से 16 अप्रैल तक खुला था। हालांकि एग्जाम रिजल्ट सेशन 1 के लिए अभी डेट्स जारी नहीं की गई हैं। BITSAT की फुलफॉर्म बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट होती है।

BITSAT 2024 Exam Date Session 1

ऑफिशियल वेबसाइट पर BITSAT सेशन 1 का सम्पूर्ण ब्यौरा जारी किया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
6 मई से 10 मई 2024BITSAT 2024 सेशन I स्लॉट बुकिंग
15 मई 2024BITSAT 2024 सेशन I एडमिट कार्ड
15 मई से 15 जून 2024BITSAT 2024 डायरेक्ट एडमिशन रजिस्ट्रेशन (केवल बोर्ड टॉपर्स के लिए)
20 मई से 24 मई 2024BITSAT 2024 Exam Date Session 1
22 मई से 10 जून 2024BITSAT 2024 सेशन II के लिए एप्लिकेशन फॉर्म
1 जून से 28 जून 2024BITSAT 2024 – 12वीं के मार्क्स और प्रायर्टीज जमा करके आवेदन करें
11 जून से 12 जून 2024BITSAT 2024 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन – सेशन II
15 जून से 17 जून 2024BITSAT 2024 स्लॉट बुकिंग – सेशन II
19 जून 2024BITSAT 2024 सेशन II एडमिट कार्ड
22 जून से 26 जून 2024BITSAT 2024 एग्जाम डेट – सेशन II
29 जून से 30 जून 2024BITSAT 2024 – मार्क्स और परेफरेंस की एडिट सुविधा
3 जुलाई 2024BITSAT 2024 इट्रेशन I
11 जुलाई 2024BITSAT 2024 इट्रेशन II
19 जुलाई 2024BITSAT 2024 इट्रेशन III

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (6 May) : स्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

BITSAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

BITSAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: BITSAT की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bitsadmission.com/ पर जाएं।
  • स्टेप 2: “BITSAT एडमिट कार्ड 2024” लिंक प्रदान किया जाएगा, उसे चुनें।
  • स्टेप 3: लिंक का चयन करने के बाद, छात्रों को अपना विवरण प्रदान करके लॉग इन करना है।
  • स्टेप 4: सबमिट करें और आगे बढ़ें।
  • स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 6: किसी भी विसंगति की जाँच करें और यदि कोई पाया जाए, तो एग्जाम ऑफिशियल्स से संपर्क करें।
  • स्टेप 7: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

यह भी पढ़ें: ICSE, ISC Results 2024 : 10वीं में 99.47 % और 12वीं में 98.19 % रहा रिजल्ट

BITSAT 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

BITSAT 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • एग्जाम मोड: BITSAT 2024 केवल ऑनलाइन (कंप्यूटर-बेस्ड) आयोजित किया जाएगा।
  • क्वेश्चन नंबर: परीक्षा पेपर में कुल 130 प्रश्न होंगे।
  • लैंग्वेज मोड: एग्जाम अंग्रेजी में होगा।
  • सेक्शंस: एग्जाम में 4 सेक्शन होंगे।
  • एग्जाम ड्यूरेशन: कैंडिडेट्स को 3 घंटे यानी 180 मिनट के भीतर प्रश्न पत्र का प्रयास करना होगा।
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
सेक्शंससब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चन
1फिजिक्स30
2केमिस्ट्री30
3-इंग्लिश प्रोफिशिएंसी
-लॉजिकल रीजनिंग
(A):10(B):20
4बायोलॉजी/मैथमेटिक्स40

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*